पटना (मसौढ़ी):राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी मेंहोली की धूम है. कोरोना के बाद लोग जमकर होली खेल रहे हैं. पुलिस-प्रशासन इस त्यौहार में हुड़दंग करने वालों (Action on anti-social elements) की कड़ी निगरानी भी कर रहा है, ताकि शांति और सौह्रार्दपूर्ण तरीके से होली मनायी जा सके. शनिवार सुबह से ही पुलिस का गश्त जारी है. हालांकि जनप्रतिनिधियों और पुलिस-प्रशासन ने लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण होली मनाने की अपील की.
ये भी पढ़ें- नालंदा में होली खेलने के विवाद में फायरिंग, एक की मौत.. 2 लोग घायल
पुलिस और प्रशासन सक्रिय:बता दें कि होली को लेकर पटना के ग्रामीण इलाकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. कोरोना काल के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि सभी लोग रंग से सराबोर दिख रहे हैं. वहीं, पुलिस और प्रशासन भी काफी सक्रिय है, ताकि होली में हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई की जा सके. मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस पैदल गश्त और पेट्रोलिंग कर रही है और जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. विभिन्न थाना क्षेत्रों में अब तक 300 से अधिक लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है.