पटना: भाकपा माओवादी नक्सलियोंकी 24 और 25 मार्च को बिहार और झारखंड के इलाके में बंदी की घोषणा के बाद जिला पुलिस समेत सीआरपीएफ, कोबरा, एसएसबी और एसटीएफ पूरी तरह सतर्क है. बंद का ये एलान भाकपा माओवादी बिहार-झाखण्ड रीजनल कमिटी ने किया है. कमिटी ने 2 दिन यानी 24 और 25 मार्च को बंद का एलान किया है. नक्सलियों की ये बंदी दक्षिण बिहार-पश्चिमी झारखंड में रहेगी.
ये भी पढ़ें... देशभर में देर से चल रही हैं 888 सड़क परियोजनाएं, कई प्रोजेक्ट एक दशक बाद भी अधूरे
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार का बयान
पत्र के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि बिहार में इन दिनों बिहार पुलिस और केंद्रीय एजेंसी द्वारा नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके मकसद पर पानी फेरा जा रहा है. साथ ही उन्हें गिरफ्तार भी किया जा रहा है. इसी क्रम में नक्सलियों के खिलाफ इंटेलिजेंस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा टीम गठित कर छापेमारी के दौरान चार नक्सलियों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया है.
'जिस तरह से नक्सलियों द्वारा बिहार बंद का आह्वान किया गया है, पुलिस मुख्यालय स्तर से सभी जिलों के SP को अलर्ट किया गया है. सभी डिस्ट्रिक्ट के पुलिसकर्मी सतर्क हैं , सुरक्षा बरती जा रही है. साथ ही नक्सलियों के खिलाफ आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई संबंधित जिलाें के पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही है'.- जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय