पटना: होली को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क नजर आ रहा है. इसी क्रम में शराब माफियाओं और हुड़दंग पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. इस पूरे मामले पर डीएम कुमार रवि ने बताया कि होलिका दहन के दिन पटना के चौक-चौराहे पर सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं. वहीं दूसरी तरफ शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए एक्साइज विभाग और पटना पुलिस को हिदायत दी गई है.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने का आदेश
बता दें कि होली में शराब माफिया काफी सक्रिय हो जाते हैं. जिसको लेकर इस वर्ष होली में सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिसकर्मियों को विशेष निगाह रखने के आदेश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही उपद्रवी तत्वों और हुड़दंग पर नकेल कसने को लेकर पटना पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने का आदेश भी जारी किया गया है.