पटना: बसंत पंचमी यानी कि सरस्वती पूजा में छात्रों का उत्साह चरम पर है. पटना में मां सरस्वती की आराधना हो रही है. पटना यूनिवर्सिटी के मिंटो छात्रवास और जैक्सन छात्रावास में मां सरस्वती की पूजा (Saraswati Puja in Patna University) बड़ी धूमधाम के साथ की जा रही है. इस मद्देनजर इलाके में पुलिसकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी (Police Alert For Saraswati Puja) पूरी सतर्कता के साथ पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के साथ एक-एक छात्रों पर अपनी पैनी निगाह बनाए हुए हैं.
यह भी पढ़ें- सरस्वती पूजा 2022: आर्थिक संकट के 'चक्रव्यूह' में फंसे मूर्तिकार, नहीं मिल रहे मूर्तियों के खरीदार
पटना यूनिवर्सिटी के मिंटू और जैक्सन छात्रावास में बैठाई गई मां सरस्वती की प्रतिमा को देखने हजारों की संख्या में छात्र उमड़ पड़े हैं. ऐसे में लॉ एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न ना हो, इसको लेकर पूजा पंडालों में पटना पुलिस की टीम के साथ केंद्रीय बलों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है. मौके पर मौजूद पटना पुलिस की टीम और केंद्रीय सुरक्षा बल होस्टल कैंपस में किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो, इस पर अपनी पैनी निगाह बनाए हुए हैं. वहीं मौके पर मौजूद पीरबहोर थाने के एसआई श्यामबाबू बताते हैं कि सरस्वती पूजा को लेकर पटना पुलिस की टीम के साथ-साथ केंद्रीय बल की भी प्रतिनियुक्ति पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में की गई है. हॉस्टल में आने वाले सभी छात्रों पर पुलिस अपनी पैनी निगाह गड़ाए हुए हैं.
वहीं पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टलों में मां सरस्वती की आराधना कर रहे छात्र पूरी तरह से उत्साहित नजर आ रहे हैं. छात्र बताते हैं कि पटना जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हॉस्टल में मां सरस्वती की पूजा की जा रही है. हालांकि इस दौरान पूजा पंडालों में मौजूद छात्र बिना मास्क के ही एक दूसरे से गले मिल सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं एक दूसरे को देते नजर आ रहे हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP