पटनाःस्वतंत्रता दिवस को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर रखा है. पटना समेत सभी जिले के पुलिस कप्तान को सुरक्षा के बाबत दिशा निर्देश जारी किया है. एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने खास तौर पर बताया कि सीमावर्ती जिलों के एसपी को विशेष चौकसी बरतने का आदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी की गई है.
स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए पूरे राज्य में अलर्ट जारी
आपको बता दें कि इस बार भारत सरकार के तरफ से सम्मानित किए जाने वाले कई योजनाओं में बिहार पुलिस पिछड़ गया है. इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार पुलिस के हाथ खाली रह आ गए हैं. PMG मेडल शून्य, PPM मेडल शून्य, PM मेडल शून्य ये तीनों मेडल इस बार बिहार पुलिस के खाते में नहीं आई है.
7 पुलिसकर्मियों को किया जाएगा सम्मानित
एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बिहार समेत देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान भी देशवासियों का जोश ठंडा नहीं होना चाहिए. एडीजी ने बताया कि भारत सरकार की तरफ से बिहार के 4 पुलिस पदाधिकारियों को अनुसंधान में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया जाएगा. वहीं बिहार सरकार के तरफ से कुल 7 पुलिसकर्मियों को 51-51 हजार रुपए से सम्मानित किया जाएगा.
एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार सघन चेकिंग अभियान
वहीं, भागलपुर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए देर रात करीब नगर पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने स्टेशन चौक सहित विभिन्न जगहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया. अभियान का कमान खुद नगर पुलिस अधीक्षक ने संभाला. सघन चेकिंग अभियान दिन भर चलाया गया. रात होते ही नगर पुलिस अधीक्षक स्वयं सड़क पर उतर कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं इस मौके पर सिटी डीएसपी राजवंस सिंह भी मौजूद रहे.