बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Covid-19: घर पर ही रहकर अदा की जाएगी बकरीद की नमाज, अलर्ट मोड पर प्रशासन - घर पर बकरीद की नमाज

ईद-उल-अजहा यानी बकरीद पर्व को लेकर पटना डीएम और एसएपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है. पढ़ें रिपोर्ट.

बकरीद
बकरीद

By

Published : Jul 20, 2021, 8:19 AM IST

पटना:पटना जिलाधिकारी (Patna DM) और वरीय पुलिस अधीक्षक पटना (SSP Patna) ने बकरीद (Bakrid) पर्व के मद्देनजर एक बैठक की. कोविड गाइडलाइन (Corona Guideline) के अनुरूप शांतिपूर्ण आयोजन तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई. इसको लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए गए.

यह भी पढ़ें- बकरीद को लेकर बकरा मंडी गुलजार, आकर्षण का केंद्र बना 1 लाख 20 हजार का 'सलमान'

बकरीद के दिन घरों में ही बकरीद की नमाज अदा की जाएगी. कोविड के कारण ईदगाह/मस्जिद में बकरीद की नमाज अदा नहीं की जाएगी. सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगायी गयी है. धार्मिक स्थलों जैसे ईदगाह/मस्जिद तथा संवेदनशील स्थलों पर सतत एवं प्रभावी निगरानी रखने का सख्त निर्देश दिया गया है. अफवाह फैलाने वाले, सामाजिक सद्भाव भंग करने वाले तथा अशांति पैदा करने वाले असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर कड़ी कार्रवाई होगी. भ्रमणशील और अलर्ट मोड में सुरक्षाकर्मियों को रहने का सख्त निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Patna News: बकरा मंडी में आकर्षण का केंद्र बना 40 हजार का 'सुल्तान'

बता दें कि पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह और वरीय एसएसपी पटना उपेंद्र कुमार शर्मा ने बकरीद एवं श्रावणी मेला के शांतिपूर्ण आयोजन तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी एसडीओ, एसडीपीओ, थानेदार, बीडीओ, सीओ एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. अनुमंडल वार समीक्षा करते हुए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से आवश्यक फीडबैक प्राप्त किया.

सभी अनुमंडल पदाधिकारी ने अवगत कराया कि थाना और अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठक संपन्न हो गई है. स्थानीय नागरिकों को कोविड संक्रमण के मद्देनजर सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के आयोजन नहीं करने एवं घरों में ही बकरीद की नमाज अदा करने संबंधी जानकारी दे दी गई है. जिलाधिकारी ने सरकारी दिशा निर्देश तथा कोविड गाइडलाइन के बारे में लोगों को अवगत कराने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है. साथ ही थाना को सक्रिय एवं तत्पर कर भ्रमणशील रखने एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. ताकि किसी भी जगह पर अप्रिय घटना ना हो. इसके लिए पूरी एहतियात एवं सुरक्षात्मक उपाय रखने का निर्देश दिया गया.

यह भी पढ़ें- ये कोई मामूली बकरा नहीं, कीमत एक करोड़ रुपये

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी एसडीओ, एसडीपीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में संवेदनशील स्थलों तथा धार्मिक स्थलों ईदगाह और मस्जिद आदि की निगरानी रखने तथा प्रभावी सुरक्षात्मक उपाय रखने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने अपने-अपने अनुमंडल के क्षेत्र में एसडीओ एवं एसडीपीओ को आवश्यकता के अनुरूप संवेदनशील स्थलों के लिए संयुक्तादेश जारी करने का निर्देश दिया.

पटना डीएम ने कहा कि पर्व के अवसर पर अफवाह फैलाने वाले तथा सामाजिक सद्भाव भंग करने वाले असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी. दोषी को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसी प्रकार से श्रावणी मेला के अवसर पर भी एहतियात बरतने तथा सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने पहली सोमवारी से ही पूरी सावधानी बरतने तथा सक्रिय रहने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें- कटिहार: ईद को लेकर शांति समिति की बैठक, SDM ने की घरों में इबादत करने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details