बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार चुनाव को लेकर पुलिस मुख्यालय अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही कड़ी निगरानी - बिहार महासमर 2020

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराना पहली प्राथमिकता है.

पटना
पटना

By

Published : Oct 23, 2020, 1:32 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस मुख्यालय और जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है. राजधानी समेत पूरे बिहार के शहर के होटल-लॉज, ढाबों की सतत निगरानी को लेकर देर रात तक सघन जांच की जा रही है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बिहार पुलिस के साथ-साथ अर्ध सैनिक बल की कंपनियों की मदद से थानेवार पेट्रोलिंग, फ्लैग मार्च और वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि पुलिस का दबदबा अपराधियों और आम जनता पर कायम रहे.

पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद सार्वजनिक जगहों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे से शहर की निगरानी रखने के लिए अलग से स्टाफ लगाए गए हैं. पटना के कोतवाली, शास्त्री नगर, गांधी मैदान, जक्कनपुर, कंकड़बाग, आलमगंज, पत्रकार नगर, फुलवारी शरीफ, जक्कनपुर समेत पूरे बिहार के सभी जिला के शहरी थाना क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा होटलों में रहने वाले लोगों की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही देर रात तक होटल ढाबा में छापेमारी भी की जा रही है.

की गई अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बनाए गए चुनाव सेल में होटलों के अलावा सावर्जनिक जगह पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों में शहर की निगरानी रखने के लिए अलग से स्टाफ की तैनाती की गई है. 24 घंटे यह स्टाफ कैमरा पर अपनी नजर बनाई हुई है. पुलिस मुख्यालय की मानें तो बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के सभी जिले के बॉर्डर चेक पोस्ट पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही साथ गंगा नदी में नाव से भी पुलिस की गश्ती की जा रही है.

लगातार रखी जा रही निगरानी
पुलिस मुख्यालय जेल में बंद अपराधियों के साथ-साथ जेल के बाहर घूम रहे अपराधी तत्व के लोगों पर भी अपनी पैनी नजर बनाई हुई है. ऐसे लोगों को लगातार चिन्हित किया जा रहा है जो विगत चुनाव के दौरान माहौल खराब कर चुके हैं. बता दें कि पुलिस मुख्यालय बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सातों दिन खुला रह रहा है. चुनाव को सफल और शांतिपूर्ण करवाने को लेकर पुलिस के कंधे पर ही बड़ी जिम्मेदारी होती है, जिस वजह से छुट्टी के दिन भी अधिकारी अपने कार्यालय में मौजूद रह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details