बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: आखिरी चरण के चुनाव और मतगणना को लेकर पुलिस अलर्ट - तीसरे चरण के चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट

तीसरे चरण के चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं मतगणना केंद्र पर अर्धसैनिक बल की कंपनियों को लगाया गया है, जिससे शांतिपूर्ण तरीके से सबकुछ संपन्न कराया जा सके.

administration alert regarding third phase of election 2020
चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट

By

Published : Nov 6, 2020, 3:28 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान कल होना है, जिसे लेकर पुलिस मुख्यालय ने अपनी कमर कस रखी है. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार करीब 500 अर्धसैनिक बल की कंपनियों के साथ दूसरे राज्य से आई पुलिस और बिहार पुलिस और बीएमपी के जवानों को तैनात किया गया है.

78 विधानसभा सीटों पर चुनाव
बिहार में शनिवार को तीसरे चरण का चुनाव 15 जिले की 78 विधानसभा सीटों पर होना है. इस दौरान ज्यादातर अर्धसैनिक बल की कंपनियों को मतदान केंद्रों पर लगाया गया है. चुनाव संपन्न होने के बाद ईवीएम बैलट बॉक्स की सुरक्षा अर्ध सैनिक बल की कंपनियों को सौंपी गई है. 78 विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर अर्धसैनिक बल की तैनाती रहेगी.

चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट

पुलिस बल की तैनाती
10 नवंबर को मतगणना के बाद प्रत्याशियों के माध्यम से जुलूस पर रोक रहेगी. यदि किसी प्रत्याशी को विजय जुलूस निकालना होगा तो, उससे पहले निर्वाचन आयोग से उसे अनुमति लेनी होगी. इसके साथ ही मतगणना को लेकर जिले के एएन कॉलेज के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी. पुलिस मुख्यालय के अनुसार एएन कॉलेज के बाहर 500 पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी.

चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी
जिले के सभी 14 विधानसभा के लिए चुनाव खत्म हो गया है. पटना साहिब, कुमरार, बांकीपुर, दीघा, मोकामा, बाढ़, फतुहा, बख्तियारपुर, मसौली, फुलवारी शरीफ, दानापुर, पालीगंज, मनेर और विक्रम का ईवीएम और वीवीपैट एन कॉलेज स्ट्रांग रूम में सख्त पहरे पर रखा गया है. पुलिस मुख्यालय की माने तो बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के 15 जिले की 78 विधानसभा सीटों और एक बाल्मीकि नगर संसदीय सीट पर उपचुनाव को लेकर सभी तरह की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है.

पुलिस जवान सिविल ड्रेस में कर रहे मुआयना
डीएसपी एसपी को निर्देश दिया गया है कि फ्लैग मार्च करने के साथ ही क्षेत्रों में होटल, ढाबों में सघन जांच अभियान चलाया जाय. 78 विधानसभा क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान जोरो-शोरों से चल रहा है. चुनाव में बाधा पहुंचाने वाले उपद्रवी और असामाजिक तत्व के लोगों पर पैनी नजर रखी गई है. बिहार पुलिस के जवान सिविल ड्रेस में भी विधानसभा क्षेत्रवार क्षेत्र का मुआयना कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details