बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना जंक्शन पर 831 बेटिकट यात्री पकड़ाए, वसूली गई 5 लाख से ज्यादा की राशि - बिना टिकट की यात्रा पर रोकथाम

पटना जंक्शन पर विशेष टिकट जांच अभियान (Police Action On Without Ticket passenger) के दौरान 831 यात्री पकड़े गए. जिनसे लाखों रुपये जुर्माना एवं किराए के रूप में वसूल किए गए. पूर्व मध्य रेलवे ऐसे यात्रियों पर सख्त निगाह रख रहा है.

बिना टिकट यात्रा करने वाले 831 यात्री धराए
बिना टिकट यात्रा करने वाले 831 यात्री धराए

By

Published : Jul 9, 2022, 2:00 PM IST

पटनाःदानापुर रेल मंडल (Danapur Railway Division) में बिना टिकट की यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में 8 जुलाई को विशेष टिकट जांच (people Traveling Without Ticket At Patna Junction) के दौरान पटना जंक्शन के प्लेटफाॅर्म संख्या 8,9 और 10 पर पटना-गया रेल खंड में चलने वाली गाड़ियों में चेकिंग की गई. जहां बिना टिकट यात्रा करते हुए कुल 831 यात्री पकड़े गए.

ये भी पढ़ेःदानापुर रेल मंडल की नयी पहल, पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर 35 जोड़ी ट्रेनों के ठहराव का दिया आदेश

मजिस्ट्रेट के सामने भेजे गए 72 लोगः जानाकरी के मुताबिक पटना जंक्शन पर रेलवे मजिस्ट्रेट के साथ ये जांच अभियान चालाया गया. जिसमें बिना टिकट यात्रा करते हुए कुल 831 लोगों से जुर्माना एवं किराए के रूप में 5,38,940 रुपये वसूले किए गए. साथ ही जुर्माने की राशि नहीं जमा करने की स्थिति में 72 लोगों को मजिस्ट्रेट के सामने भेजा गया.

ये भी पढ़ेंःदानापुर मंडल ने 25 रेल कर्मियों को संरक्षा पुरस्कार, उत्कृष्ट कार्य के लिए हुए सम्मानित

बिना टिकट यात्रा करने वालों पर सख्त निगाहः बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे बिना टिकट यात्रा करने वालों पर सख्त निगाह रख रहा है. जिनसे बच पाना वैसे यात्रियों के लिए मुश्किल है जो बिना टिकट के सफर करते हैं. भारतीय रेल विभाग ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाती है, ताकि टिकट लेकर यात्रा करने वाले लोगों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े. बिना टिकट यात्रा करने से रेल राजस्व की भी हानि होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details