बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक्शन में दरभंगा पुलिस: साइकिल गर्ल ज्योति की नहीं हुई हत्या, अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ केस दर्ज - साइकिल गर्ल ज्योति के साथ दुष्कर्म

ज्योति पासवान की दुष्कर्म और हत्या की खबरों को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम पोस्ट वायरल हो रही हैं. इसको लेकर दरभंगा पुलिस एक्शन मोड में है.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Jul 5, 2020, 9:40 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 9:15 PM IST

दरभंगा:साइकिल गर्ल ज्योति के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ दरभंगा पुलिस एक्शन में आ गई है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर फैलाए गए, उस पहले पोस्ट को खोज लेने का दावा किया है, जिससे इस अफवाह की शुरुआत हुई थी.

दरभंगा एसएसपी बाबू राम के निर्देश पर स्थानीय कमतौल थाना पुलिस जांच के लिए ज्योति के घर सिरहुल्ली गांव पहुंची. ज्योति के पिता मोहन पासवान ने पुलिस को आवेदन देकर इस मामले में कार्रवाई की गुजारिश की है. ज्योति के पिता मोहन पासवान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि उनकी बेटी की हत्या की अफवाह सोशल मीडिया पर फैलने से वे बेहद दुखी हैं, जिस बेटी ज्योति की मौत हुई है वे उसके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ज्योति से इस घटना को जोड़ कर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उन्होंने लिखित आवेदन दिया है. पुलिस भी उनके घर पहुंची है और मामले की जांच की है. उन्होंने कहा कि इस अफवाह को फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

ज्योति के घर पहुंची पुलिस

पोर्टल के खिलाफ हुई कार्रवाई
एसएसपी बाबू राम ने बताया कि ज्योति से संबंधित फेक न्यूज फैलाने वाले एक पोर्टल पर कार्रवाई हुई है. पहली पोस्ट वायरल करने वाले को जल्द से जल्द ढूंढ लिया जाएगा. साइबर सेल इस मामले को लेकर सक्रिय हो गया है.

ज्योति के पिता ने दी जानकारी

कौन है वो ज्योति जिससे 'साइकिल गर्ल' को जोड़ा गया
बीते एक जुलाई को दरभंगा के पतोर ओपी क्षेत्र में एक बच्ची ज्योति की मौत करंट लगने से हो गई थी. ये मौत तब हुई जब बच्ची एक बागीचे में आम चुनने गई थी. बागीचे के मालिक एक रिटायर्ड फौजी ने आमों की रक्षा के लिए करंट लगे तार से उसे घेर दिया था. इन्हीं तारों की चपेट में आकर बच्ची की मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बिजली के करंट को मौत का कारण बताया गया है.

पढ़ें ये रिपोर्ट- 'साइकिल गर्ल' की हत्या की खबर अफवाह, बोली ज्योति- वायरल करने वालों को मिले सजा

Last Updated : Jul 6, 2020, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details