पटना (बिहटा):बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) कई वर्षों से लागू है. इसके बाद प्रदेश में जहरीली शराब से हुई कई मौतों के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी की समीक्षा बैठक (Liquor Ban Review Meeting) की. जिसके बाद से पुलिस प्रशासन लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में राजधानी पटना से सटे बिहटा इलाके में पुलिस ने बिहटा और अमहारा मुसहरी में अवैध रूप से संचालित देसी शराब भट्टीयों पर छापेमारी अभियान चलाया.
ये भी पढ़ें:छपरा में उत्पाद विभाग ने कसा शिकंजा, 18 देसी शराब की भट्ठियों को तोड़ा
इस दौरान पुलिस ने जमीन में दबा के रखे देसी शराब की दर्जनों डिब्बे और दर्जनों सुलगती देसी शराब की भठ्ठियों को ध्वस्त (Police Demolished Liquor Furnace) किया. पुलिस की टीम ने सैकड़ों लीटर शराब और सामग्री को विनष्ट किया. हालांकि पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी घर छोड़कर भाग निकलने में सफल हो गए.
पुलिस शराब कारोबारी की पहचान में जुटी हुई है. जल्द ही इस मामले में गिरफ्तार भी होगी. इधर बिहटा पुलिस ने सोन किनारे मौदही गांव, तारेगना टोक गांव में चल रहे हजारों अवैध देसी शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया. साथ ही कई लीटर देसी शराब को भी नष्ट किया.
इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बिहटा और अमहारा मुसहरी में अवैध देसी शराब की भठ्ठी संचालित होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुये संचालित अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी किया गया लेकिन पुलिस को आते देख कारोबारी भाग निकले.