स्कूल की टंकी में मिलाया जहर पटना : बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर के तरेत पाली गांव के राजकीय मध्य विद्यालय के पानी की टंकी में असमाजिक तत्वों ने जहरीला पदार्थ मिला दिया. इससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. वैसे इस घटना में किसी भी बच्चे या शिक्षक के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी.
नल खोलते ही पानी से आ रही थी दुर्गंध : मिली जानकारी के अनुसार नौबतपुर प्रखंड के तरेत पाली गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय पहुंचे शिक्षक और बच्चों ने जब नल को खोला तो अचानक अजीब सी बदबू आने लगी. पानी का रंग भी बदला हुआ था. इसके बाद तत्काल इसकी सूचना विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य कुमारी खुशबू को दी गई. कुमारी खुशबू ने इसकी जानकारी विभाग के स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय पुलिस को दी.
पानी टंकी की जांच करती पुलिस टीम नल के पानी का बदला हुआ था रंग : घटना की जानकारी मिलने के बाद नौबतपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. सबसे पहले विद्यालय में पानी की सप्लाई को बंद कराया और पानी टंकी की जांच शुरू की. पानी की टंकी का ढक्कन खोलने के बाद ही अजीब सी बदबू आने लगी. पानी के टंकी में अजीब सा जहरीला पदार्थ मिलाया हुआ था. तत्काल इसकी जानकारी मेडिकल टीम को भी दी गई. कुमारी खुशबू ने बताया सुबह जब वो विद्यालय पहुंची तो विद्यालय के शिक्षक और बच्चों ने बताया कि अचानक नल से उजाला कलर का पानी और अजीब सी बदबू दे रहा है.
"सुबह में जब भी लोग विद्यालय आते हैं, तो सबसे पहले पानी चालू कर सप्लाई किया जाता है, लेकिन आज अचानक पानी से बदबू आने लगी. इसके बाद इसकी सूचना विभाग और स्थानीय प्रशासन को दी गई. ऐसी संभावना है कि असमाजिक तत्वों ने पानी की टंकी में जहरीला पदार्थ मिला दिया है. हालांकि समय पर सूचना मिलने के बाद विद्यालय के बच्चे और अन्य लोग बाल-बाल बच गए हैं."- कुमारी खुशबू, प्रभारी प्राचार्य , राजकीय मध्य विद्यालय तरेत पाली
स्कूल प्रिंसिपल ने दर्ज कराई प्राथमिकी : फिलहाल इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य कुमारी खुशबू ने स्थानीय थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत की है. इस संबंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि तरेत पाली गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के पानी के टंकी में अज्ञात लोगों द्वारा जहरीला पदार्थ मिलाने की सूचना प्राप्त हुई है. इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कुमारी खुशबू के द्वारा थाने में लिखित शिकायत की गई है.
"फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और एफएसएल टीम पटना को भी घटना की जानकारी दे दी गई है. हालांकि इस घटना को लेकर विद्यालय के आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है और लोगों की पहचान की जा रही है."- प्रशांत कुमार भारद्वाज, नौबतपुर थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें :असामाजिक तत्वों ने तालाब में डाला जहर, लाखों मछलियों की हुई मौत, देखें VIDEO