पटना:राजधानी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार असामाजिक तत्वों की ओर से पुलिस को चुनौती देकर किसी न किसी घटना को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला पटना से सटे बिक्रम थाना अंतर्गत गोपालपुर गांव का है. यहां दो दोस्तों ने मिलकर तीसरे दोस्त को पहले मार्केट ले जाकर नाश्ता करवाया. इस दौरान उन्होंने समोसे में जहर मिलाकर अपने दोस्त की हत्या करने की कोशिश की.
पटना: आपसी विवाद में दोस्त को जहर देकर हत्या करने की कोशिश, आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज - अपर थानाध्यक्ष रमाकांत प्रसाद
पटना के बिक्रम थाना अंतर्गत गोपालपुर गांव में मवेशी से फसल चराने के विवाद को लेकर दो दोस्तों ने अपने दोस्त को जहर खिलाकर मारने की कोशिश की. पीड़ित ने दोनों युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
युवक की हत्या करने की कोशिश
वहीं, पीड़ित अजीत घर पहुंचते ही उल्टी करने लगा और वह बेहोश हो गया. परिजनों ने तत्काल उसे बिक्रम निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित की मां ने बताया कि उनका बेटा घर पर था उसके बाद गांव के ही दो लड़के जिनका नाम अखिलेश कुमार और आलोक कुमार दोनों ने उसे बाहर बुला लिया. दुकान पर समोसे में जहर मिलाकर उसे खिला दिया. घर आने पर घटना के बारे में पता चला जिसके बाद बेहोशी की हालत में उसे बिक्रम निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित ने बताया कि मवेशी के फसल चरने के कारण विवाद हुआ था उसके बाद दोस्तों ने ऐसी घटना को अंजाम दिया. पीड़ित ने बिक्रम थाने में दोस्तों के खिलाफ प्रथमिकी दर्ज करायी है.
पीड़ित ने दोस्तों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
बिक्रम थाना के अपर थानाध्यक्ष रमाकांत प्रसाद ने बताया कि अजीत ने दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस आरोपी की जांच में जुटी है. उन्होंने बताया कि जांच में जो दोषी पाये जाने पर दोनों युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, निजी अस्पताल के प्रबन्धक ने बताया कि गोपालपुर गांव के अजीत कुमार को परिजन बेहोशी की हालत में अस्पताल लाये थे. उन्होंने बताया कि उसके शरीर मे काफी मात्रा में जहर फैला हुआ है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.