बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: 'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम का किया गया आयोजन, नामी गिरामी कवियों ने लिया हिस्सा - Kavi Sammelan

राजधानी पटना में ये पहला मौका था, जब शहीदों के सम्मान में कवियों ने काव्य पाठ का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में देश के कई नामी गिरामी कवि पहुंचे.

पटना
पटना

By

Published : Feb 21, 2020, 10:30 PM IST

पटना: राजधानी पटना में 'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें देश-विदेश में कई दिग्गज कवि पहुंचे. कार्यक्रम में वीर रस वाली कविता को सुनकर दर्शकों ने खूब ताली बजाई. कार्यक्रम में लोगों की काफी भीड़ रही.

पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शहीदों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राजस्थान से आए कवि बिनीत चौहान ने जब कश्मीर को लेकर काव्य पाठ किया, तो दर्शक अपने उत्साह को रोक नहीं पाए और जमकर भारत माता की जय के नारे लगाए. इस कवि सम्मेलन में अधिकांश कवियों ने देश प्रेम से ओतप्रोत कविताओं का ही पाठ किया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:अरिरया में बोले कन्हैया- सरकार साबित करे कि हम नहीं है भारत के नागरिक

देश के कई हिस्सों से पहुंचे कवि

राजधानी पटना में ये पहला मौका था, जब शहीदों के सम्मान में कवियों ने काव्य पाठ का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में बाराबंकी के शिवकुमार व्यास, लखनऊ की कवियित्री प्रियंका राय, महाराष्ट्र के हास्य कवि दिनेश बावरा सहित कई नामी गिरामी कवियों ने समां बांधा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details