पटना: राजधानी पटना में 'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें देश-विदेश में कई दिग्गज कवि पहुंचे. कार्यक्रम में वीर रस वाली कविता को सुनकर दर्शकों ने खूब ताली बजाई. कार्यक्रम में लोगों की काफी भीड़ रही.
पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शहीदों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राजस्थान से आए कवि बिनीत चौहान ने जब कश्मीर को लेकर काव्य पाठ किया, तो दर्शक अपने उत्साह को रोक नहीं पाए और जमकर भारत माता की जय के नारे लगाए. इस कवि सम्मेलन में अधिकांश कवियों ने देश प्रेम से ओतप्रोत कविताओं का ही पाठ किया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.