बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के स्कूलों में बनाए जाएंगे पॉक्सो सेल, छात्र भी होंगे इसका हिस्सा

बीईपीसी ने स्कूलों में पॉक्सो सेल बनाने का दिशा निर्देश जारी किया है. यह सेल यौन उत्पीड़न के मामलों पर कार्रवाई करेगा.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 24, 2020, 8:12 PM IST

पटना: बिहार में यौन उत्पीड़न से जुड़े मामलों की शिकायतों को सुनने के लिए प्रदेश के स्कूलों में जल्द ही पॉक्सो सेल का गठन किया जायेगा. इस संबंध में बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल (बीईपीसी) ने दिशा निर्देश जारी किया है. बीईपीसी के अनुसार, प्रिंसिपल और टीचर के अलावा स्टूडेंट भी पॉक्सो सेल के सदस्य होंगे.

बीईपीसी ने पिछले सप्ताह सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पॉक्सो सेल के संबंध में निर्देश जारी किए थे. बीईपीसी की विशेष प्रोजेक्ट अधिकारी किरण कुमारी की माने तो जिला शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों में पॉक्सो सेल गठित करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. स्कूल के प्रिंसिपल इस सेल की अध्यक्षता करेंगे. इस सेल में अध्यापक के अलावा स्कूल का एक छात्र और छात्रा भी सदस्य होगा.

1 मार्च से शुरू होगा पॉक्सो सेल का काम

  • जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक, स्कूलों में 1 मार्च से पॉक्सो सेल काम करना शुरू करेगा.
  • पॉक्सो सेल का काम बच्चों के खिलाफ होने वाले यौन अपराधों और उत्पीड़न से जुड़ी शिकायतों को सुनना और आवश्यक कार्रवाई करना है.
  • विशेष प्रोजेक्ट अधिकारी के मुताबिक, इस योजना के पहले चरण में माध्यमिक विद्यालयों में पॉक्सो सेल का गठन होगा.
  • इसके बाद इसे प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में लागू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details