पटनाः राजधानी में आपराधिक घटनाएं बढ़ गईं हैं. ताजा मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र का है. यहां अपराधियों ने पटनासिटी के अगमकुआं ओवर ब्रिज पुल के पास एक किराना व्यवसायी से दो लाख रुपये की पॉकेटमारी कर ली. व्यवसायी ने मामले की शिकायत अगमकुआं थाने में दर्ज कराई है.
ऑटो चालक ने घटना को दिया अंजाम
बताया जा रहा है कि व्यवसायी रवि शंकर गुप्ता मारूफगंज मंडी में किराना का सामान खरीदने के लिए जा रहे थे. तभी रास्ते में बिग हॉस्पिटल के पास ऑटो चालक ने अपने तीन-चार साथियों के साथ मिलकर पॉकेटमारी की घटना को अंजाम दिया. रवि शंकर गुप्ता को जब इसका पता चला तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी.