पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना पॉजिटिव के अधिक मामले आने के कारण पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने लोगों से अपील किया है कि लॉकडाउन खुलने के कारण यह ना समझे कि संक्रमण का खतरा टल गया है. क्योंकि संक्रमण का और अधिक खतरा राज्य में बढ़ना अभी बाकी है.
अभी नहीं टला है कोरोना संक्रमण का खतरा, सावधानी से ही बचाव संभव- डॉ. विमल कारक
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने लोगों से N-95 मास्क पहनने की अपील की है. उन्होंने कहा कि संक्रमण का और अधिक खतरा राज्य में बढ़ना अभी बाकी है.
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने कहा कि जिस प्रकार से सूचनाएं मिल रही हैं कि राज्य में जुलाई-अगस्त में कोरोना संक्रमण का पिक आना है. इस दौरान संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ सकते हैं और अगस्त के बाद ही संक्रमण के मामले में कमी आ सकती है. उन्होंने कहा कि अभी की जो स्थिति है. उसको देखते हुए संक्रमण के पीक के समय स्थिति बहुत ही गंभीर हो सकती है और इससे बचने के लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा.
क्या कहते हैं पीएमसीएच अधीक्षक
डॉ. विमल कारक ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए लोगों से N-95 मास्क का प्रयोग करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोगों को यह भी चाहिए कि अभी के समय बेवजह घर से ना निकले. देश अनलॉक होने की दिशा में बढ़ा है. इसका मतलब यह नहीं है कि संक्रमण का खतरा टल गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में स्थिति और गंभीर हो सकती है. इसलिए लोगों को चाहिए कि जितना संभव हो सके. भीड़-भाड़ में जाने से बचने का प्रयास करें.