बिहार

bihar

ETV Bharat / state

निगरानी मामले में PMCH अधीक्षक को हाईकोर्ट से मिल चुकी है क्लीन चिट - PMCH Superintendent

पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. इंद्र शेखर ठाकुर को निगरानी मामले में विजिलेंस ने केस नंबर 731 के रूप में शिकायत का संज्ञान लिया है. जिस पर पीएमसीएच अधीक्षक को हाईकोर्ट से पहले ही क्लीन चिट मिल चुकी है.

पीएमसीएच
पीएमसीएच

By

Published : Aug 18, 2021, 5:22 PM IST

Updated : Aug 18, 2021, 6:11 PM IST

पटना:पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. इंद्र शेखर ठाकुर को लेकर ईटीवी भारत ने 9 अगस्त 2021 को एक खबर प्रकाशित की थी. जो कि पीएमसीएच अधीक्षक डॉ. इंद्र शेखर ठाकुर के अध्ययन, वेतन और वजीफे से संबंधित थी.

इस खबर को लेकर ईटीवी भारत ने डॉ. इंद्र शेखर ठाकुर से उनका पक्ष जानने की कई बार कोशिश की, ताकि खबर में उनका पक्ष भी लिखा जा सके. ईटीवी भारत संवाददाता ने उनसे कई बार इस संबंध में संपर्क करना चाहा. पर उनसे बात नहीं हो सकी.

मामले में डॉ. इंद्र शेखर ठाकुर का कहना है कि अनुज किशोर प्रसाद ने विजिलेंस से जो शिकायत की है. साथ ही जो खबर में आरोप लगाए गए उसमें माननीय पटना उच्च न्यायालय द्वारा उन्हें पहले ही क्लीन चिट दे दी गई थी.

एक जिम्मेदार मीडिया के रूप में डॉ. इंद्र शेखर ठाकुर के खिलाफ विजिलेंस से जो शिकायत की गयी थी, उसी के आधार पर हमने यह खबर प्रकाशित की. क्योंकि विजिलेंस ने केस नंबर 731 के रूप में शिकायत का संज्ञान लिया है. ईटीवी भारत की ओर से डॉ. इंद्र शेखर ठाकुर को बदनाम करने या जनता में उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. अगर डॉ. इंद्र शेखर ठाकुर हमारे संवाददाता के सवालों का जवाब दे देते तो हम खबर में उनका पक्ष भी प्रमुखता से रखते.

Last Updated : Aug 18, 2021, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details