पटना:पीएमसीएच के वर्तमान अधीक्षक डॉ. आईएस ठाकुर ने 1 फरवरी को ही बतौर अधीक्षक अपना पदभार ग्रहण किया है. ऐसे में अब वह अस्पताल की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए काफी एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं और प्रतिदिन अस्पताल के सभी विभागों का दौरा कर रहे हैं. शनिवार के दिन अधीक्षक डॉ. आईएस ठाकुर ने अस्पताल के सभी विभाग अध्यक्षों के साथ एक बैठक भी की है.
पढ़ें:पटना: अगले साल तक PMCH से गंगा पथ को मिल जाएगी कनेक्टिविटी, मरीजों को होगी सहूलियत
बैठक में अधीक्षक ने दिए कई निर्देश
डॉक्टर आईएस ठाकुर ने सभी विभागाध्यक्षों को यह साफ निर्देश दिया है कि विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि उनके विभाग में सभी डॉक्टर निर्धारित समय से पहले पहुंचे. और पूरी समय अवधि खत्म होने के बाद ही अपना चेंबर छोड़ें. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में यह शिकायत मिल रही थी कि विभाग में डॉक्टर नहीं रखते हैं और अधिकांश डॉक्टर समय से काफी लेट आते हैं और समय से पहले ही अस्पताल छोड़ कर निकल जाते हैं.
डॉक्टर आईएस ठाकुर ने जानकारी दिया कि अस्पताल के 90 फीसदी डॉक्टर समय पर आते हैं और अपना पूरा समय अस्पताल को देते हैं. 10 फीसदी कुछ ऐसे डॉक्टर हैं जिनके वजह से अस्पताल की छवि धूमिल हो रही है. वह ठीक हो इसके लिए वह काम कर रहे हैं.
पढ़ें:25 फरवरी को PMCH के 53 छात्र गोल्ड मेडल से होंगे सम्मानित
डाक्टरों को समय पर आने के दिए निर्देश
अधीक्षक ने सभी विभागाध्यक्ष को यह निर्देशित किया है कि सभी विभाग में अस्पताल के डॉक्टर सुबह 9:00 बजे तक पहुंच जाएं और 2:00 बजे तक अपना समय अस्पताल को अवश्य दें. यह समय ओपीडी का होता है और ओपीडी में अस्पताल के चिकित्सकों से दिखाने के लिए बिहार के कोने-कोने से लोग पीएमसीएच पहुंचते हैं.
अस्पताल परिसर में न हो गंदगी
उन्होंने निर्देश दिया है कि अस्पताल को पूरा समय देना डॉक्टरों का कर्तव्य है और सभी चिकित्सक अपने कर्तव्य का गंभीरता से पालन करें. डॉक्टर आईएस ठाकुर ने निर्देशित किया है कि सफाई कर्मी अस्पताल परिसर को स्वच्छ बनाए रखें और यह प्रयास करें कि अस्पताल में कहीं गंदगी नजर ना आए.