पटना: डॉ. प्रियदर्शी हत्याकांड के बाद राज्यभर के डॉक्टर शनिवार को हड़ताल पर चले गए हैं. इस कारण स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गई हैं. मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर 12 घंटे के लिए डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में कामकाज ठप रहेगा. वहीं, इस हड़ताल के कारण पीएमसीएच में कामकाज बाधित है. इस कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
डॉ. प्रियदर्शी हत्याकांड के विरोध में हड़ताल पर डॉक्टर, PMCH में कई सेवाएं पूरी तरह ठप
हत्यारों की गिरफ्तारी और अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. इस हड़ताल के कारण पीएमसीएच की सेवाएं पूरी तरह से ठप हो जाने के कारण मरीजों का इलाज बाधित हो गया है.
डॉक्टर के हड़ताल के कारण लोग परेशान
बता दें कि नालंदा जिले में डॉक्टर प्रियरंजन प्रियदर्शी की निर्मम हत्या के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन घटना के विरोध में और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर हड़ताल पर है. डॉक्टरों की हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवा पर असर पड़ा है. इलाज कराने आए मरीज अस्पताल से बिना इलाज कराए निराश होकर लौट रहे हैं.
'पूर्व में नहीं थी हड़ताल की जानकारी'
मधुबनी जिला से आए विनोद कुमार ने बताया कि वह जब पीएमसीएच में पर्ची कटा कर ओपीडी में पर्ची जमा करने गए तो उन्हें बताया गया कि आज उनका पर्ची नहीं देखा जाएगा, क्योंकि डॉक्टर हड़ताल पर हैं. औरंगाबाद से आए अजय कुमार ने बताया कि डॉक्टर 10 बजे से ही अपने ऑफिस में पहुंच गए हैं लेकिन एक भी पर्ची नहीं देखी है. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की हड़ताल की उन्हें पूर्व में जानकारी नहीं थी और इस कारण उनकी परेशानी काफी बढ़ गई है.