पटना:बिहार की राजधानी पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएचमें उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक नर्सिंग की छात्रा ने आत्महत्या की कोशिश की. डाॅक्टरों के अनुसार छात्रा ने पहले तो जहर खा लिया, फिर अपने शरीर के नस को काट लिया. आनन-फानन में उसे इमरजेंसी में ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के पटना एम्स रेफर कर दिया. छात्रा ने रात में ही अपनी जान लेने की कोशिश की थी. सुबह उसे इलाज के लिए एम्स भेजा गया.
ये भी पढ़ें:PMCH में मरीज के परिजनों और जूनियर डॉक्टर्स के बीच मारपीट, पीरबहोर थाने में FIR दर्ज
जहर खाने के बाद छात्रा ने काट लिया नस: जहर खाने के बाद छात्रा ने काट लिया नस: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल कहे जाने वाले पीएमसीएच से मंगलवार की रात एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है. PMCH के नर्सिंग होस्टल में अफरा तफरी का माहौल बन गया. वहां की छात्राओं ने बताया कि पीएमसीएच में कार्यरत थर्ड इयर नर्सिंग की एक छात्रा ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है. इसकी जानकारी मिलने के बाद पीएमसीएच में हड़कंप मच गया. नर्सिंग के हॉस्टल में हुई इस घटना की जानकारी अन्य छात्राओं ने अस्पताल प्रबंधन को दी.
प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा मामला: मामले की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रबंधन ने छात्रा का प्रारंभिक उपचार मंगलवार की रात पीएमसीएच में करने के बाद बुधवार की सुबह उसे बेहतर उपचार के लिए एम्स में भर्ती कारवया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा ने प्रेम प्रसंग के कारण इस तरह का आत्मघाती कदम उठाया है. अन्य छात्राओं और डाॅक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा ने पहले जहर खाया, फिर अपने हाथ के नस को काटकर जान देने की कोशिश की है. फिलहाल मामले की पड़ताल जारी है.