पटनाःराजधानी पटना के सबसे प्रतिष्ठित अस्पताल पीएमसीएच में रविवार देर रात अस्पताल के 7 डॉक्टर और एक टेक्नीशियन का कोरोना जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आया. जांच रिपोर्ट आने के बाद से अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है. अस्पताल के डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों में भय का माहौल है.
दरअसल शुक्रवार के दिन पीएमसीएच के एनेस्थीसिया विभाग के एक जूनियर डॉक्टर का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. जिसके बाद उनके कांटेक्ट का ट्रेसिंग किया गया. कांटेक्ट ट्रेसिंग करने के बाद अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति विभाग की 5 जूनियर डॉक्टर और दो अन्य विभाग के डॉक्टर की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
डॉक्टर के परिवार के सदस्य भी पॉजिटिव
एनेस्थीसिया विभाग की जिस जूनियर डॉक्टर की रिपोर्ट शुक्रवार के दिन पॉजिटिव आई, उसके परिवार के छह सदस्यों की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है. हालांकि राहत की बात है कि नए मिले सभी कोविड-19 मरीज एसिंप्टोमेटिक है.