बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: PMCH में 7 डॉक्टर और 1 टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव, OPD सेवा की जा सकती है बंद - पीएमसीएच की खबर

अस्पताल अधीक्षक का कहना है कि अगर इसी तरह स्वास्थ्यकर्मी पॉजिटिव हुए तो कुछ दिनों के लिए अस्पताल में ओपीडी की सेवा बंद भी हो सकती है.

पीएमसीएच
पीएमसीएच

By

Published : Jun 22, 2020, 8:57 AM IST

पटनाःराजधानी पटना के सबसे प्रतिष्ठित अस्पताल पीएमसीएच में रविवार देर रात अस्पताल के 7 डॉक्टर और एक टेक्नीशियन का कोरोना जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आया. जांच रिपोर्ट आने के बाद से अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है. अस्पताल के डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों में भय का माहौल है.

दरअसल शुक्रवार के दिन पीएमसीएच के एनेस्थीसिया विभाग के एक जूनियर डॉक्टर का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. जिसके बाद उनके कांटेक्ट का ट्रेसिंग किया गया. कांटेक्ट ट्रेसिंग करने के बाद अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति विभाग की 5 जूनियर डॉक्टर और दो अन्य विभाग के डॉक्टर की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इमेरजेंसी वार्ड

डॉक्टर के परिवार के सदस्य भी पॉजिटिव
एनेस्थीसिया विभाग की जिस जूनियर डॉक्टर की रिपोर्ट शुक्रवार के दिन पॉजिटिव आई, उसके परिवार के छह सदस्यों की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है. हालांकि राहत की बात है कि नए मिले सभी कोविड-19 मरीज एसिंप्टोमेटिक है.

इलाज करते डॉक्टर

6 अन्य मरीजों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव
पीएमसीएच के डॉक्टरों का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के अलावे अस्पताल में एडमिट मरीजों में से रविवार के दिन 6 मरीज पॉजिटिव मिले. रविवार के दिन पीएमसीएच में कुल 14 पॉजिटिव मरीज मिले. ये रिपोर्ट अस्पताल ने देर रात जारी की. पिछले 2 दिनों में जिस तरह से पीएमसीएच में कोविड-19 के मरीज बढ़े हैं उसके बाद पीएमसीएच में अब इलाज के लिए जा रहे लोगों में डर बढ़ गया है.

ये भी पढ़ेंःCOVID-19 : बिहार में कोरोना वायरस के 162 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 7665

बंद भी हो सकती है अस्पताल की ओपीडी सेवा
अस्पताल के अधीक्षक की माने तो अभी और कई डॉक्टर हैं, जिनका कोविड-19 का टेस्ट एक से 2 दिनों के अंदर कराया जाना है. अधीक्षक ने कहा कि अगर अस्पताल में इसी तरह स्वास्थ्यकर्मी पॉजिटिव हुए तो आने वाले दिनों में कुछ दिनों के लिए अस्पताल की ओपीडी सेवा बंद भी हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details