पटना:प्रदेश में 1 मार्च यानी सोमवार से तीसरे फेज का कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो रहा है. जिसके तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन होगा. साथ ही 45 वर्ष से अधिक के 20 प्रकार के गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों का भी वैक्सीनेशन होगा. हालांकि, ऐसे व्यक्तियों को अपने साथ मेडिकल सर्टिफिकेट भी वैक्सीनेशन सेंटर पर लेकर जाना अनिवार्य है. थर्ड फेज की वैक्सीनेशन को लेकर रविवार के दिन राजधानी के कई वैक्सीनेशन सेंटर पर ड्राई रन चल रहा है. ड्राई रन के बाद ही रविवार देर शाम थर्ड फेज के वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीनेशन सेंटर का निर्धारण किया जाएगा.
विभाग ने अबतक जारी नहीं किया दिशा निर्देश
वहीं, अभी तक राजधानी के सबसे बड़ेअस्पताल पीएमसीएच में थर्ड फेज में आम लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अब तक अस्पताल को कोई दिशा-निर्देश नहीं आया है. इस बात की जानकारी पीएमसीएच के उपाधीक्षक सह अस्पताल में वैक्सीनेशन के नोडल पदाधिकारी डॉ राणा एनके सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि अब तक आम लोगों के वैक्सीनेशन के लिए कोई दिशा-निर्देश नहीं आया है. इसके चलते अभी तक तैयारी भी शुरू नहीं की गई है. हालांकि, अस्पताल में अभी स्वास्थ्य कर्मियों को सेकंड डोज का वैक्सीनेशन चल रहा है.
आत्मनिर्भरता की मिसालः कभी थे फैक्ट्री में टेक्नीशियन, आज हैं फैक्ट्री मालिक, PM मोदी ने भी की तारीफ
प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन के डोज पर खर्च होंगे 500 रुपये
कोरोना का टीका लगवाने के लिए पहुंचने वाले आम लोगों का रजिस्ट्रेशन सरकारी अस्पतालों में ऑन स्पॉट पोर्टल पर ऑनलाइन होगा. वहीं, प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर पर रजिस्ट्रेशन के लिए पहले से सूचना देनी होगी. थर्ड फेज कि आम लोगों के वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश में 50 प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके लिए लोगों को 250 रुपये प्रति डोज शुल्क का भुगतान करना होगा.