बिहार

bihar

ETV Bharat / state

थर्ड फेज की वैक्सीनेशन के लिए PMCH को अब तक नहीं मिला है दिशा निर्देश, तैयारी अधूरी - Third phase vaccination in PMCH

आगामी 1 मार्च यानी कल से प्रदेश में आम लोगों के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया की शुरुआत होने वाली है. लेकिन अब तक सूबे के सबसे बड़े अस्पताल को इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने दिशा निर्देश नहीं दिए हैं. जिसके चलते अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि निर्देश नहीं मिलने के कारण वैक्सीनेशन प्रक्रिया को लेकर तैयारी शुरू नहीं की गई है.

पटना
पटना

By

Published : Feb 28, 2021, 3:36 PM IST

पटना:प्रदेश में 1 मार्च यानी सोमवार से तीसरे फेज का कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो रहा है. जिसके तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन होगा. साथ ही 45 वर्ष से अधिक के 20 प्रकार के गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों का भी वैक्सीनेशन होगा. हालांकि, ऐसे व्यक्तियों को अपने साथ मेडिकल सर्टिफिकेट भी वैक्सीनेशन सेंटर पर लेकर जाना अनिवार्य है. थर्ड फेज की वैक्सीनेशन को लेकर रविवार के दिन राजधानी के कई वैक्सीनेशन सेंटर पर ड्राई रन चल रहा है. ड्राई रन के बाद ही रविवार देर शाम थर्ड फेज के वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीनेशन सेंटर का निर्धारण किया जाएगा.

विभाग ने अबतक जारी नहीं किया दिशा निर्देश
वहीं, अभी तक राजधानी के सबसे बड़ेअस्पताल पीएमसीएच में थर्ड फेज में आम लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अब तक अस्पताल को कोई दिशा-निर्देश नहीं आया है. इस बात की जानकारी पीएमसीएच के उपाधीक्षक सह अस्पताल में वैक्सीनेशन के नोडल पदाधिकारी डॉ राणा एनके सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि अब तक आम लोगों के वैक्सीनेशन के लिए कोई दिशा-निर्देश नहीं आया है. इसके चलते अभी तक तैयारी भी शुरू नहीं की गई है. हालांकि, अस्पताल में अभी स्वास्थ्य कर्मियों को सेकंड डोज का वैक्सीनेशन चल रहा है.

देखें रिपोर्ट

आत्मनिर्भरता की मिसालः कभी थे फैक्ट्री में टेक्नीशियन, आज हैं फैक्ट्री मालिक, PM मोदी ने भी की तारीफ

प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन के डोज पर खर्च होंगे 500 रुपये
कोरोना का टीका लगवाने के लिए पहुंचने वाले आम लोगों का रजिस्ट्रेशन सरकारी अस्पतालों में ऑन स्पॉट पोर्टल पर ऑनलाइन होगा. वहीं, प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर पर रजिस्ट्रेशन के लिए पहले से सूचना देनी होगी. थर्ड फेज कि आम लोगों के वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश में 50 प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके लिए लोगों को 250 रुपये प्रति डोज शुल्क का भुगतान करना होगा.

100 रुपये वैक्सीनेशन चार्ज
सरकार की तरफ से प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीन का प्रति डोज 150 रुपये में दिया गया है. प्राइवेट अस्पताल ₹100 वैक्सीनेशन के लिए सर्विस चार्ज लेंगे. प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीनेशन का दोनों डोज लेने के लिए लोगों को ₹500 खर्च करने पड़ेंगे. हालांकि, अभी जो 50 प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीनेशन की अनुमति दी गई है. वे आयुष्मान भारत योजना से इंपैनल्ड है.

सर्जन डॉक्टर विभा कुमारी ने जानकारी दी कि पहले से जिन सरकारी अस्पतालों में वैक्सीनेशन चल रहा है. थर्ड फेज में आम लोगों का वैक्सीनेशन भी इन्हीं वैक्सीनेशन सेंटर में होगा. इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीनेशन का कुछ दिनों तक इंपैक्ट देखने के बाद आगे आने वाले दिनों में और प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीनेशन की सुविधा शुरू की जाएगी.

यह भी पढ़ें: अरुण कुमार सिंह बने बिहार के नए मुख्य सचिव, चैतन्य प्रसाद को मिला गृह विभाग का जिम्मा

सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं अपना वैक्सीनेशन स्पॉट
थर्ड फेज के वैक्सीनेशन के लिए आम लोग अपनी सुविधा के अनुसार अपना नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर को चुन सकते हैं. इसके लिए उन्हें कोविन-2 पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इस बात की जानकारी जिला सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने दी.
बता दें कि स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मियों को वैक्सीनेशन के लिए कोविन-1 पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हुआ था. अभी भी जो फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन चल रहा है. उनका रजिस्ट्रेशन कोविन-1 पोर्टल पर ही हो रहा है. मगर आम लोगों के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कोविन-2 पोर्टल पर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details