बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश के मानव श्रृंखला को मिला PMCH के डॉक्टरों का साथ, कहा- समाज में एक नई क्रांति आई है - Nitish Kumar

डॉ. कुमार अरुण ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने नशामुक्ति के खिलाफ जो अभियान छेड़ा है, उससे समाज में एक नई क्रांति आई है. इससे परिवारों में शांति आई है.

पटना
पटना

By

Published : Jan 19, 2020, 10:35 PM IST

पटना: पूरे प्रदेश में जल जीवन हरियाली योजना को लेकर रविवार को मानव श्रृंखला बनाई गई. इसमें भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. पीएमसीएच के डॉक्टरों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. डॉक्टरों ने नीतीश सरकार के जल जीवन हरियाली अभियान को जमकर सराहा.

पीएमसीएच के सभी डॉक्टर पीएमसीएच के मुख्य गेट पर मानव श्रृंखला में शामिल हुए. पीएमसीएच के अन्य नर्सिंग स्टाफ और छात्रों ने भी पटना कॉलेज तक डेढ़ किलोमीटर लंबी श्रृंखला बनाई. इस श्रृंखला हजारों लोग शामिल हुए. सरकार की जल जीवन हरियाली अभियान को सभी डॉक्टरों ने महत्वपूर्ण बताया.

'डॉक्टरों का है साथ'
पीएमसीएच के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. डीके दास ने कहा कि जल जीवन हरियाली मुद्दा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उठाया है. ये हमारे भविष्य की सुरक्षा को लेकर है. पर्यावरण को लेकर हमारी धरती कैसे सुरक्षित रहे इसको लेकर पर्यावरण के प्रति जागरूकता के तहत मानव श्रृंखला बनाई गई. वहीं, डॉ.रजनी शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम से समाज के हर तबके का उत्थान होगा. नशा मुक्ति, दहेज प्रथा के खिलाफ इस मानव श्रृंखला के साथ सभी डॉक्टरों हैं.

पीएमसीएच के डॉक्टरों का बयान

ये भी पढ़ें:मानव श्रृंखला की तैयारी में भाग लेने गई छात्रा के साथ शिक्षक ने की छेड़खानी

'समाज में एक नई क्रांति आई है'
डॉ. कुमार अरुण ने कहा कि आज की मानव श्रृंखला मुख्य रूप से जल जीवन हरियाली से जुड़ा है. जल से हरियाली है और इससे जीवन है. चिकित्सा जगत से जुड़े हुए लोगों का कर्तव्य है कि लोगों की जीवन का रक्षा करना. इस कड़ी में सीएम नीतीश कुमार ने नशामुक्ति के खिलाफ जो अभियान छेड़ा है. उससे समाज में एक नई क्रांति आई है. इससे परिवारों में शांति आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details