बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PMCH से दिल्ली AIIMS रेफर हुए उपेंद्र कुशवाहा, हालत गंभीर - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनमोहन

शनिवार को उपेंद्र कुशवाहा ने अपना अनशन खोला था. वहीं उनके गिरते हालात को देखते हुए पीएमसीएच डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली के लिए रेफर कर दिया है. कुशवाहा से मिलने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनमोहन दिल्ली पहुंचे हैं.

Kushwaha
Delhi AIIMS

By

Published : Dec 1, 2019, 3:19 PM IST

पटना: उपेंद्र कुशवाहा के हालत को देखते हुए उनको इलाज के लिए दिल्ली एम्स में रेफर किया गया है. पीएमसीएच के डॉक्टरों ने उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें दिल्ली जाकर इलाज कराने की सलाह दी है. वहीं कुशवाहा का हालचाल जानने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदनमोहन झा भी पहुंचे.

कुशवाहा से मिलने पहुंचे मदन मोहन झा

डॉक्टरों ने कुशवाहा को दिल्ली एम्स भेजा
दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा केंद्रीय विद्यालय की मांग को लेकर 26 नंवबर से आमरण अनशन पर बैठे थे. जिसके बाद उनकी हालत में लगातार गिरावट आने लगी. वहीं उनकी ज्यादा तबीयत खराब होने से उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद शनिवार को उन्होंने अपना अनशन खोला था. वहीं उनके गिरते हालात को देखते हुए पीएमसीएच के डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली के लिए रेफर कर दिया है. कुशवाहा से मिलने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनमोहन पहुंचे.

करेंगे बड़ा आंदोलन- मदन मोहन झा
मदन मोहन झा ने कहा कि डॉक्टर की सलाह है कि अब उपेंद्र कुशवाहा इलाज के लिए दिल्ली जाएं. उन्होंने कहा कि कुशवाहा के आंदोलन को महागठबंधन अब बड़ा रूप देगा. मदन मोहन झा ने कहा कि राज्य की जनता के मुद्दे पर महागठबंधन एकजुट होकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी. गौरतलब है कि उपेंद्र कुशवाहा का ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल अब सामान्य हो गया है. लेकिन जोंडिस की शिकायत आने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली जाने की सलाह दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details