पटना: पूरा देश कोरोना वायरस के कहर से कराह रहा है. बिहार में भी कोरोना वायरस के कहर से बचाने के लिए लॉक डाउन किया जा चुका है. न तो कोई अपने घर से बाहर निकल सकता है और न ही कोई बाहरी काम कर सकता है. ऐसी स्थिति में जब सबको मिलकर एकजुट होकर कोरोना वायरस को मिलकर हराना है. इसी बीच बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के लेडी डॉक्टरों ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में डॉक्टरों ने केंद्र और राज्य सरकार से गुहार लगते नजर आ रहे है.
PMCH के डॉक्टरों का वीडियो वायरल, केंद्र और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप - PMCH doctor
कोरोना वायरस के कहर के बीच पीएमसीएच के डॉक्टरों ने एक वीडियो वायरल किया है. वीडियो में डॉक्टर सरकार से गुहार लगते नजर आ रहे है. डॉक्टरों ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार से मांग की है अस्पताल में ना ही पीपीटी किट मौजूद है और न ही सेनेटाइजर. इसके बिना ही हमसे जबरन काम करवाया जरा है. डॉक्टरों ने कहा कि हम ऐसे सैनिक है जो इस लड़ाई में बिना हथियार के लड़ रहे है.
डॉक्टरों ने किया वीडियो वायरल
कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे भारत में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन किया गया है. इसी बीच राजधानी पटना के सबसे बड़े अस्पताल के कुछ महिला डॉक्टरों ने वीडियो जारी करते हुए राज्य सरकार की पोल खोल कर रख दी है. डॉक्टरों ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार से मांग की है अस्पताल में न ही पीपीटी किट मौजूद है और न ही सेनेटाइजर. इसके बिना ही हमसे जबरन काम करवाया जा रहा है. डॉक्टरों ने कहा कि हम ऐसे सैनिक है, जो इस लड़ाई में बिना हथियार के लड़ रहे है. हम अपने साथ-साथ अपने परिवार वालो की चिंता है .हमे सुरक्षा के नाम पर एक ट्रांसपरेंट कोर्ट पहना दिया गया है और हॉस्पिटल प्रशासन तरफ से कहा गया है कि आप लोग को कोरोना से कोई परेशानी नहीं होगी. क्यों की आप लोग गाइनिकॉलजिस्ट डिपार्टमेंट में कार्यरत है.
इस हालात में डॉक्टरों को अपने साथ-साथ अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता सता रही है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में जांच किट हमें मिल गया है. अब बिहार वासियों को घबराने की जरुरत नहीं है.