बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PMCH से अब तक 15 ब्लैक फंगस के मरीज LAMA हुए, सवाल- यहीं से क्यों भाग रहे मरीज? - pmch news

केवल पीएमसीएच से ब्लैक फंगस के 15 मरीज अब तक लामा हो चुके हैं. हाल ही में दो ब्लैक फंगस के मरीज वार्ड में व्याप्त कुव्यवस्था मजबूरन चले गए, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने उन्हें लामा घोषित कर दिया.

pmch
pmch

By

Published : Aug 1, 2021, 11:04 PM IST

पटनाः लापरवाही को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच (PMCH) पर एक बार फिर लापरवाही का गंभीर आरोप लगा है. इस बार अस्पताल प्रशासन पर ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मरीज को अस्पताल से भगाकर आंकड़ों में शून्य दिखाने का आरोप है.

इसे भी पढ़ें- PMCH के निर्माण कार्य में लगे मजदूर की करंट लगने से मौत, परिजनों ने किया हंगामा

बताते चलें कि अस्पताल में कई दिनों से ब्लैक फंगस और कोरोना वार्ड में मरीजों की संख्या 0 है. बीते 2 दिनों में अस्पताल में ब्लैक फंगस के 2 मरीज एडमिट हुए, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने जबरन उन्हें अस्पताल से भगा दिया और कागज पर लामा दिखा दिया. इसके बाद अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं.

अस्पताल सूत्रों ने ईटीवी भारत संवाददाता को बताया कि अस्पताल में 30 जुलाई की रात को ब्लैक फंगस से संक्रमित रविंद्र सिंह को ब्लैक फंगस वार्ड में एडमिट किया गया. लेकिन एडमिट करने के बाद मरीज का इलाज करने के बजाय अस्पतालकर्मी उसे भड़काने लगे. कहा ये तक जाने लगा कि यहां तो इलाज के जरूरी दवाइयों की भी कमी है.

इसे भी पढ़ें-पटना में सुबह-सुबह CPWD के ठेकेदार को अपराधियों ने मारी गोली

वहीं, इससे पहले 21 जुलाई शनिवार को भी ब्लैक फंगस में पवन कुमार नाम की एक मरीज को एडमिट किया गया और रविवार के दिन उसे लामा दिखा दिया. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि यह कोई नई घटना नहीं है. इससे भी इस तरह की कई खबरें सामने आ चुकी हैं. अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार ही अब तक 15 से अधिक मरीज लामा हो चुके हैं.

बताते चलें कि पीएमसीएच में ब्लैक फंगस के लिए 70 बेड का वार्ड बनाया गया है लेकिन यहां मरीजों को कुव्यवस्था का सामना करना पड़ता है. ईटीवी भारत इन खबरों को काफी प्रमुखता से दिखाते आया है. ये कई बार देखा चुका है कि मरीजों कई दिनों तक जरूरी दवाओं के बिना रखा गया है.

इसे भी पढ़ें- PMCH में 28 जुलाई से शुरू हो रहा है प्रशिक्षण, 30 प्रोफेसरों को दी जाएगी ट्रेनिंग

बड़ी बात ये कि अब तक सर्वाधिक 15 मरीज केवल पीएमसीएच से लामा हुए हैं. इतना ही नहीं अस्पताल के अधीक्षक ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है. कार्यालय में मीडियाकर्मयों के प्रवेश पर रोक है, जो कहीं न कहीं परोक्ष रूप से अस्पताल व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है.

बता दें कि मेडिकल टर्म में लामा होने का अर्थ होता है Leaving against medical advice. यानि बिना डॉक्टर की एडवाइस के और बिना बताए ही मरीज अस्पताल को छोड़कर दूसरी जगहों पर इलाज के लिए चले जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details