बिहार

bihar

ETV Bharat / state

25 फरवरी को मनाया जाएगा PMCH का 95वां फाउंडेशन डे, राज्यपाल फागू चौहान होंगे चीफ गेस्ट - 95th Foundation Day

25 फरवरी को पीएमसीएच का 95वां फाउंडेशन डे मनाया जाएगा. इस दौरान सब्जेक्ट में टॉप करने वालों छात्रों को गोल्ड मेडल दिया जाता है. इस साल पहली बार नर्सिंग स्टूडेंट्स को भी गोल्ड मेडल दिया जाएगा.

पटना
पटना

By

Published : Feb 19, 2020, 5:02 AM IST

पटनाः25 फरवरी को पीएमसीएच का 95वां फाउंडेशन डे मनाया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. इसके साथ ही 24 फरवरी को एल्यूमिनी मीट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 34 छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा.

प्रिंस ऑफ वेल्स ने रखी थी नींव
स्थापना दिवस के कार्यक्रम को लेकर पीएमसीएच एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सत्यजीत सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 25 फरवरी 1925 में प्रिंस ऑफ वेल्स जो उस समय के आगामी किंग होने वाले होते थे, उन्होंने अपनी उपस्थिति में इस अस्पताल का नींव रखा था. शुरू में इस अस्पताल का नाम प्रिंस ऑफ वेल्स मेडिकल कॉलेज था. बाद में इसका नाम पटना मेडिकल कॉलेज पड़ गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

राज्यपाल फागू चौहान होंगे चीफ गेस्ट
डॉ. सत्यजीत सिंह ने कहा कि पिछले 95 वर्षों से स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. आयोजन में राज्यपाल फागू चौहान चीफ गेस्ट होंगे. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे. उन्होंने कहा कि इस दौरान पीएमसीएच के एल्यूमनाई एक दूसरे से मिलते हैं और अपना अनुभव साझा करते हैं. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सब्जेक्ट में टॉप करने वालों छात्रों को गोल्ड मेडल दिया जाता है. इस साल पहली बार नर्सिंग स्टूडेंट्स को भी गोल्ड मेडल दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details