बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नाला उड़ाही के कार्यों को लेकर पटना नगर निगम की मेयर ने की बैठक

नाला उड़ाही के कार्यों को लेकर पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निगम के अधिकारी और वार्ड पार्षदों के साथ समीक्षा बैठक की. जहां वार्ड पार्षदों ने वार्डों से जलजमाव से बचाव हेतु सुझाव दिए.

पटना नगर निगम
पटना नगर निगम

By

Published : May 12, 2020, 8:33 PM IST

पटना:कोरोना संक्रमण के बीच मानसून आने से पहले शहर में नाला उड़ाही निगम प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. हालांकि, नाला सफाई को लेकर लगातार निगम प्रशासन तत्पर दिख रहा है. सफाई कार्यों की गति को लेकर पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने निगम प्रशासन के सभी अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी ली और कई अहम सुझाव दिए.

पटना नगर निगम की मेयर ने की बैठक
दरअसल, निगम प्रशासन ने पिछले साल जिस तरह से बारिश के पानी से शहर में जल जमाव की स्थिति बन गई थी. उससे सीख लेते हुए इस साल शहर में जल जमाव ना हो उसको लेकर नगर निगम नाला की सफाई करवा रहा है, कार्यों की समीक्षा के लिए आज पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस बैठक में बुडको के प्रबंधक निर्देशक रमन कुमार, पटना नगर निगम के आयुक्त हिमांशु शर्मा, मौजूद रहे. महापौर ने पदाधिकारियों से नाला उड़ाही की अंचलवार समीक्षा की एवं संप हाउस की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की.

वार्ड पार्षदों ने जलजमाव से बचने के लेकर दिया सुझाव
बैठक में सभी कार्यपालक पदाधिकारियों द्वारा नाला उड़ाही के कार्यों की वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया.साथ ही सभी वार्ड पार्षदों द्वारा उनके वार्डों में जलजमाव से बचाव हेतु सुझाव एवं फीडबैक दिए गए. बैठक के दौरान निम्न मुद्दों पर चर्चा हुई -

1.नालों की कनेक्टिविटी: बैठक के दौरान नूतन राजधानी प्रमंडल के कार्यापालक अभियंता को एनसीसी अन्तर्गत बायपास नाले की कनेक्टिविटी कंकड़बाग अंचल स्थित बायपास नाले से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

2. क्षतिग्रस्त नालों की मरम्मती: बैठक में सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिए गए कि वे विभिन्न परियोजनाओं की वजह से क्षतिग्रस्त हुए नालों को चिन्हित कर उनकी मरम्मती का कार्य पूर्ण कराएं. साथ ही, नालों के मिसिंग लिंक्स एवं आवश्यकतानुसार कच्चा नाला तैयार करने संबंधी योजनाओं पर कार्य करने का निर्देश दिया गया.नगर आयुक्त महोदय द्वारा माननीय पार्षदों को अवगत कराया गया कि सभी अंचलों में मैनहोल, कैचपीट आदि की मरम्मती हेतु 15-15 लाख रुपए की राशि आवंटित की गई है.

3. क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मती: बैठक में श्री रमन कुमार, प्रबंध निदेशक, बुडको द्वारा जानकारी दी गई कि नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य 15 जून तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है.

4.नाला उड़ाही: पटना नगर निगम अन्तर्गत सभी बड़े नालों की उड़ाही कार्य का प्रथम चरण पूर्ण हो गया है. बैठक में संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को नाला उड़ाही का कार्य लगातार करते रहने के निर्देश दिए गए. साथ ही, वार्डों में उड़ाही कार्य हेतु पार्षदों से समन्वय स्थापित कर कार्य पूर्ण करने एवं नियमित अंतराल पर उनसे फीडबैक लेते रहने के निर्देश दिए गए.

5. संप हाउस: प्रबंध निदेशक, बुडको द्वारा बताया गया कि 27 जगहों पर अस्थाई संप हाउस (ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन) का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिन स्थानों पर डीपीएस निर्माण संभव नहीं वहां संप हाउस की तरह प्लेटफॉर्म एवं शेड की व्यवस्था कर मशीन इंस्टॉल की जाएंगी. बुडको द्वारा सभी संप हाउस में मोटर, ट्रांसफार्मर, बिजली पैनल आदि के रिपेयर का कार्य 31 मई तक पूरा कर लिया जाएगा एवं नई मशीनों की आपूर्ति मानसून पूर्व कर ली जाएगी.

संप हाउस की उड़ाही पर चिंता
बैठक में कई माननीय पार्षदों द्वारा संप हाउस की उड़ाही पर चिंता व्यक्त की गई. बुडको द्वारा निगम के साथ समन्वय स्थापित कर इस कार्य को पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया. अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि नाला उड़ाही को लेकर जो समय सीमा नगर निगम ने तय कर रखी है. वह पूरी होती है या फिर सरकारी फाइलों बंद जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details