बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव से पहले PM मोदी बिहार को देंगे बड़ा तोहफा, करेंगे कई बड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास - उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को बड़ा तोहफा देंगे. इसके तहत पेंडिंग पड़े पुल और सड़क का वो शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

pm
pm

By

Published : Sep 2, 2020, 10:22 AM IST

पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के कई बड़े प्रोजेक्ट का इस महीने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार 11 सितंबर से 18 सितंबर के बीच यह कार्यक्रम आयोजित हो सकता है. इसकी अंतिम तिथि पर मुहर लगना अभी बाकी है.

प्रधानमंत्री बिहार को देंगे तोहफा
प्रधानमंत्री जिन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे उसमें गंगा नदी के समानांतर चार लेन का पुल जिसका टेंडर एसपी सिंगला को मिला है. इसके साथ पटना गया डोभी फोर लेन सड़क, पूर्णिया नरेनपुर फोरलेन सड़क, रजौली बख्तियारपुर फोरलेन सड़क और आरा मोहनिया फोरलेन सड़क प्रमुख है. इन योजनाओं की लागत 15 हजार करोड़ से अधिक है. इसके माध्यम से चुनाव से पहले बिहार को प्रधानमंत्री बड़ा तोहफा देंगे.

जल्द घोषित होगी तिथि
केंद्र सरकार की तरफ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शिलान्यास की तैयारी की जा रही है. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव सहित कई केंद्रीय मंत्री और बिहार के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. पथ निर्माण विभाग के सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री की सहमति के बाद जल्द ही तिथि घोषित कर दी जाएगी.

एसपी सिंगला को मिली निर्माण की जिम्मेवारी
प्रधानमंत्री जिन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे उसमें गांधी सेतु के समानांतर 4 लेन पुल पिछले चार सालों से चर्चा में रहा है. पिछले महीने एसपी सिंगला को इसके निर्माण करने की जिम्मेवारी मिली है. यह प्रोजेक्ट 2 हजार 900 करोड़ से अधिक का है.

दो फेज में बनेगा पटना- गया- डोभी फोर लेन
पटना- गया- डोभी फोर लेन सड़क भी काफी समय से खराब है. निर्माण एजेंसी बीच में ही इसे अधूरा छोड़कर भाग गई. केंद्र सरकार ने फिर से इसका टेंडर निकाला और जुलाई में दो फेज में बनने वाले इस सड़क पर 930 करोड़ रुपये की ने मंजूरी दी है. इसी तरह आरा मोहनिया फोरलेन 2 फेज में बनना है. इसपर 17 सौ करोड़ से अधिक रुपये खर्च होंगे.

कई योजनाओं का शिलान्यास
रजौली बख्तियारपुर फोरलेन सड़क लंबे समय से अटका हुआ था. विधानसभा चुनाव से पहले सब पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इसके साथ प्रधानमंत्री कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. साथ ही कोइलवर पुल के समानांतर बन रहे पुल के तैयार हिस्से का उद्घाटन भी करेंगे. पथ निर्माण विभाग के सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री पैकेज के तहत बन रही योजना और केंद्र की अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन कर सकते हैं.

1 दर्जन से अधिक जिलों को मिलेगा लाभ
अगस्त में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से गांधी सेतु के पश्चिमी लेन का शुभारंभ किया था. अब एक बार फिर से बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कई योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास से 1 दर्जन से अधिक जिलों को लाभ मिलेगा.

एक्सप्रेस वे पर भी केंद्र की सहमति
बिहार में एक्सप्रेस वे को लेकर भी काम शुरू होने वाला है. राज्य में अब तक एक भी एक्सप्रेसवे नहीं है. प्रधानमंत्री पैकेज के तहत एक्सप्रेस वे निर्माण की मांग की जाती रही है, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से अब जाकर उस पर पहल हुई है.

जमीन का अधिग्रहण
औरंगाबाद से जयनग तक ढाई सौ किलोमीटर से अधिक लंबाई में एक्सप्रेस-वे का निर्माण होगा. हालांकि, इसका निर्माण शुरू होने में अभी लंबा समय लगेगा क्योंकि डीपीआर बनाने से लेकर जमीन का अधिग्रहण का कार्य भी करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details