पटना:बिहार केसीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar ) जनता दरबार में फरियादियों की फरियाद सुन रहे हैं और एक एक फरियादी की शिकायत पर संबंधित विभाग को फोन कर कार्रवाई का निर्देश दे रहे हैं. इस दौरान कुछ लोग सीएम के दरबार में अचानक से नारे लगाने लगे जिसे सुनकर सीएम नीतीश हंस पड़े. जनता दरबार (PM Of The Country Should Be Nitish Kumar ) में फरियादियों ने नारा लगाया 'देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो.'
पढ़ें-'लालू-नीतीश ने मिलकर बिहार को बर्बाद किया, नहीं चलेगी ये सरकार'
सीएम नीतीश के जनता दरबार में लगे नारे: इस नारे को सुनने के बाद तो सीएम नीतीश की प्रतिक्रिया देखने लायक थी. सीएम ने अपना हाथ ऊपर उठाया और हिलाते हुए मुस्कुराने लगे. उसके बाद उन्होंने कहा कि एक से एक है सब..कोचि बोलता है. जनता दरबार सीएम सचिवालय संवाद के ठीक बगल में बनाए गए हॉल में लगा है. कोविड को लेकर अभी भी काफी एहतियात बरते जा रहे हैं. पिछले कई सप्ताह से 100 से भी कम फरियादियों की शिकायत मुख्यमंत्री सुन रहे हैं.