पटनाःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi Visit Patna Next Month) अगले महीने जून में बिहार आएंगे. पीएम के बिहार दौरे को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. दरअसल, जून में ही बिहार विधानसभा का शताब्दी समापन समारोह होने वाला है. इसमें शिरकत करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha) ने पीएम मोदी को निमंत्रण दिया और शामिल होने का आग्रह किया. हालांकि अभी ये तय नहीं हुआ कि जून में किस तारीख को समापन समारोह होगा. बताया जाता है कि प्रधानमंत्री जिस तारीख को समय देंगे, उस दिन कार्यक्रम आयोजित किया होगा.
ये भी पढ़ेंःविधानसभा शताब्दी समारोह: राष्ट्रपति बोले- 'बिहार आने पर लगता है, घर आया हूं'
पीएम के आवास जाकर की मुलाकातःविधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार की शाम नई दिल्ली में पीएम आवास पर प्रधानमंत्री से मुलाकात की. उन्होंने पीएम से पटना आकर शताब्दी समापन समारोह के मौके पर विधानसभा में स्मृति स्तंभ के उद्घाटन करने का आग्रह किया. जिसे पीएम ने स्वीकार कर लिया. बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह को लेकर विजय सिन्हा ने प्रधानमंत्री से जून में समय मांगा. इस पर पीएम ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि आने की तिथि की सूचना जल्द ही आपको दे दी जाएगी. इस मुलाकात की जानकारी विजय कुमार सिन्हा ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी दी है.
मुख्यमंत्री नीतीश की भी है इच्छाःविजय सिन्हा ने मुलाकात के दौरान पीएम से कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी इच्छा है कि आप बिहार पधारें. बता दें कि प्रधानमंत्री विधानसभा शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन करेंगे जो लगभग बनकर तैयार है. इसके अलावा पीएम बिहार विधानसभा अतिथिशाला, विधानसभा के 100 साल के सफर से संबंधित संग्रहालय के शिलान्यास भी करेंगे. प्रधानमंत्री ने इन परियोजनाओं की संकल्पना के लिए विधानसभा अध्यक्ष के प्रयास की सराहना की. प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐतिहासिक समारोह में अपना समय जरूर देंगे.
पीएम ने की बाल युवा संसद की तारीफः मुलाकात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने पीएम को सामाजिक-नैतिक संकल्प अभियान के चित्र और पांच सामाजिक अभिशापों से मुक्त, वरदानों से युक्त तथा सम्मानों से पूर्ण परिवार से संबंधित चित्र भेंट किए. जिसे देखकर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिलों में बाल युवा संसद एवं बुद्धिजीवियों को सम्मानित करने के कार्यक्रम को भी सराहनीय कदम बताया.