बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में भूकंप के झटके को लेकर प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से की बात, हालात की ली जानकारी

सोमवार की रात करीब 8 बजे के आसपास बिहार और झारखंड के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग और अधिकारियों को स्थिति की जायजा लेने को लेकर निर्देश जारी किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By

Published : Apr 6, 2021, 7:23 AM IST

पटना:बिहार के कई इलाकों में भूकंपके हल्के झटके महसूस किए गए हैं. जिसके पश्चात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग और सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया है. उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा कि वह अपने क्षेत्र में भूकंप से किसी प्रकार की हुई क्षति का अविलंब आकलन करा लें और स्थिति का लगातार अनुश्रवण करें.

इसे भी पढ़ें:बिहार में महसूस किए गए भूकंप के झटके, इंडो-नेपाल बॉर्डर पर रहा केंद्र, तीव्रता 5.4

महसूस किए गए भूकंप के झटके
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों को सतर्क और सचेत रहने के लिए समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करें. भूकंप के झटके महसूस किए जाने के पश्चात माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर स्थिति की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें:पटना समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से की बात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्थिति के बारे में अवगत कराया. साथ ही उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग को लगातार सचेत और सतर्क और स्थिति पर लगातार निगरानी रखने का निर्देश जारी कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details