बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM मोदी से मिलने पहुंचा खास दोस्त, दी चॉकलेट, तो गोद से झपट पड़े - etv bharat news

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने इंस्टाग्राम में फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ये आज खास दोस्त मुझसे मिलने आया. इस तस्वीर में पीएम मोदी ने अपने खास दोस्त को चॉकलेट भी दी.

pm narendra modi share a kid photos on his instgram account

By

Published : Jul 23, 2019, 6:52 PM IST

नई दिल्ली/पटना: पीएम मोदी का बच्चों के प्रेति स्नेह अक्सर देखने को मिल जाता है. वो कहीं भी जाते हैं, तो बच्चों को देखते ही वो अपने आपको रोक नहीं पाते. ऐसा ही एक बार फिर हुआ है. पीएम मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में तस्वीरों को शेयर करते हुए फिर दिखाया है कि उन्हें बच्चों से कितना प्रेम है.

यूं तो पीएम मोदी रोजाना कई बड़ी हस्तियों से मिलते हैं. लेकिन आज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम में तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आज संसद में एक बेहद खास दोस्त उनसे मुलाकात करने आया.'

दुलार करते पीएम मोदी

कौन है ये खास दोस्त
दरअसल, पीएम मोदी की गोद में जो नन्हा दोस्त, जिसे पीएम खास बता रहे हैं. वो एमपी से राज्यसभा सांसद सत्यनारायण जतिया का पोता है.

ओए इधर देखो- पीएम मोदी

दोस्त को चॉकलेट दी
तस्वीर में पीएम मोदी की टेबल में चॉकलेट रखी हुईं हैं. इन्हें देखते ही उनके नन्हें और खास दोस्त झपट पड़े.

बच्चों के प्रति खासा लगाव

  • ये पहली बार नहीं है कि पीएम मोदी की ऐसी तस्वीर सामने आयी हो. इससे पहले भी मोदी कई बार बच्चों के साथ खेलते दिखाई दिए हैं.
    दिल्ली में मेट्रो के सफर के दौरान पीएम मोदी
  • अपने विदेश दौरे के दौरान भी वह कई बार छोटे बच्चों के साथ खेलते हुए देखे जा चुके हैं.
    अक्सर तोड़ देते हैं प्रोटोकॉल
  • देश में कई बड़े आयोजनों के दौरान भी पीएम मोदी सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए अपने नन्हें प्रशंसकों के पास पहुंच जाते हैं.
    ओए बड़ा शरारती हो गया है- दुलार से शायद यही कह रहे हैं पीएम
  • बच्चों के प्रति प्रेम को लेकर पीएम अपना प्रोटोकॉल तोड़ देते हैं.
    विदेश दौरे के दौरान की तस्वीर
  • पीएम मोदी बच्चों के साथ प्यार और दुलार करते नजर आ चुके हैं.
    बाल दिवस में बच्ची ने भेंट किया था पौधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details