बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पीएम नरेंद्र मोदी ने रामविलास पासवान को ऐसे किया याद - रामविलास पासवान की जयंती

एलजेपी (LJP) के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की आज जयंती है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. मोदी ने पासवान को भारत के सबसे अनुभवी सांसदों और प्रशासकों में से एक के रूप में याद किया.

modi
modi

By

Published : Jul 5, 2021, 10:16 AM IST

Updated : Jul 5, 2021, 11:00 AM IST

पटना:लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की आज जयंती है. इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी (Prime Minister Modi) के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री रहे पासवान का पिछले साल अक्टूबर में निधन हो गया था. वह सबसे अनुभवी सांसदों में से एक थे और उन्होंने समाजवादी समूहों से लेकर कांग्रेस और भाजपा समेत विभिन्न दलों की सरकारों में मंत्री के रूप में सेवा दी.

पीएम ने लिखा है कि आज मेरे मित्र स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की जयंती है. मैं उन्हें याद करता हूं. वह भारत के सबसे अनुभवी सांसदों और प्रशासकों में से एक थे. जन सेवा और दलितों को सशक्त बनाने के लिए उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: रामविलास की जयंती : 'चिराग-पारस' के लिए शक्ति प्रदर्शन का दिन

बेटे चिराग ने लिखा- Happy Birthday Papa Ji
यहां बता दें कि रामविलास पासवान के बेटे सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) आज बिहार के हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा शुरू कर रहे हैं. चिराग ने भी पिता के जन्मदिन पर ट्वीट किया है. चिराग ने लिखा, 'Happy Birthday Papa Ji, आप की बहुत याद आती है. मैं आप को दिए वादे को पूरा करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं. आप जहां कहीं भी हैं मुझे इस कठिन परिस्थिति में लड़ते देख आप भी दुखी होंगे. आप ही का बेटा हूं, हार नहीं मानूंगा. मैं जानता हूं आपका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है, Love You Papa Ji'.

Last Updated : Jul 5, 2021, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details