बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्रियों को मोदी का संदेश- मीडिया में चल रहे नाम झूठे, बहकावे में ना आएं - NDA MPs' message to Modi

सर्वसम्मति से एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद अपने संबोधन से पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत के संविधान को मस्तक झुकाकर नमन किया.

संसद के संट्रल हॉल में संबोधित करते नरेंद्र मोदी

By

Published : May 25, 2019, 8:02 PM IST

नई दिल्ली/पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शनिवार को भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का नेता सर्वसम्मति से चुन लिया गया. संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब हम नयी ऊर्जा के साथ, नया भारत बनाने के लिए, एक नयी यात्रा शुरू करेंगे.

सर्वसम्मति से एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद अपने संबोधन से पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत के संविधान को मस्तक झुकाकर नमन किया. पीएम मोदी ने कहा, मैं ह्रदय से आप सबका आभार व्यक्त करता हूं. भाजपा ने संसदीय दल के नेता के रूप में सर्वसम्मति से मुझे चुना और एनडीए के सभी दलों ने इसका समर्थन किया और इसके लिए मैं आभारी हूं.

नए भारत का संकल्प
प्रधानमंत्री ने कहा कि सेंट्रल हॉल की आज ये घटना असामान्य घटना है. हम आज नए भारत के हमारे संकल्प को एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाने के लिए एक नई यात्रा को यहां से आगे बढ़ाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में जो बदलाव आया है, आप सभी ने इसका नेतृत्व किया है. आप सभी अभिनंदन के आभारी हैं, लेकिन जो सदस्य पहली बार चुनकर आए हैं वे विशेष अभिनंदन के आभारी हैं. ये चुनाव कितना बड़ा और व्यापक होता है. इसकी व्यवस्थाएं कितनी होती हैं, ये विश्व के लिए बहुत बड़ा अजूबा है.

चुनाव आयोग ने की कड़ी मेहनत

पीएम मोदी ने कहा कि इस काम को चुनाव आयोग ने, राज्यों के चुनाव आयोग ने, सरकारी मुलाजिम, सुरक्षा बल इन सब की एक कठोर परिश्रम का एक कालखंड होता है. भारत में तो चुनाव अपने आप में उत्सव था, मतदान भी अनेक रंगों से भरा था. लेकिन विजयोत्सव उससे भी अधिक शानदार था. देश के साथ विश्वभर के भारत प्रेमियों ने इस विजयोत्सव में हिस्सा लिया है. ये हमारे लिए गर्व की बात है.

सेंट्रल हॉल में मोदी की बड़ी बातें

  • आज एनडीए के सभी वरिष्ठ साथियों ने मुझे आशीर्वाद दिया है. आप सबने मुझे नेता के रूप में चुना है. मैं इसे व्यवस्था का हिस्सा मानता हूं.
  • मैं भी आपमें से एक हूं. आपके बराबर हूं. हमें कंधे से कंधा मिलाकर चलना है.
  • आम तौर पर कहा जाता है कि चुनाव बांट देता है, दूरियां पैदा करता है, दीवार बना देता है.
  • लेकिन 2019 के चुनाव ने दीवारों को तोड़ने का काम किया है. इस चुनाव ने दिलों को जोड़ने काम किया है.
  • ये चुनाव सामाजिक एकता का आंदोलन बन गया है.
  • मंत्रियों को मोदी का संदेश- मीडिया में चल रहे नाम झूठे, बहकावे में आने की जरूरत नहीं.
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मंत्रियों के मीडिया में चल रहे नाम झूठे. अखबार के पन्नों से ना मंत्री बनते हैं ना मंत्री पद चले जाते हैं. ऐसी बातों पर भरोसा ना करें.
  • इस देश में बहुत ऐसे नरेंद्र मोदी पैदा हो गए हैं जिन्होंने मंत्रिमंडल बना दिया है. ये सबसे बड़ा संकट होता है. मैं इतना हैरान हूं कि लोग झूठे फोन करते हैं कि पीएमओ से बोल रहा हूं दिल्ली आ जाइए- प्रधानमंत्री
  • हम ये मानकर चलें कि ना हम अपनी हैसियत से जीतकर आते हैं, ना ही कोई वर्ग विशेष हमें जिताता है, ना ही मोदी हमें जिताता है, हमें सिर्फ देश की जनता जिताती है. हम जो कुछ भी हैं मोदी के कारण नहीं हैं, जनता के कारण हैं- प्रधानमंत्री
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने सांसदों को बिना सोचे समझे बोलने से बचने की सलाह दी. उन्होंने कहा- आडवाणी जी भी कहते थे कि छपने और दिखने के मोह से बचकर चलना चाहिए. हमारा मोह हमें संकट में डालता है.
  • पीएम मोदी ने कहा- कभी-कभी ऐसी चीजें हमारे खाते में जमा हो जाती हैं जिससे हमारा कोई लेना देना नहीं है. हम सब इन चीजों से बचें.
  • आजादी के बाद पहली बार इतनी वोटिंग हुई है. इस बार माताओं-बहनों ने कमाल कर दिया है. पहले पुरुषों की तुलना में महिलाएं कम मतदान करती थीं इस बार बराबर हुआ है. अगली बार और आगे लेकर जाएंगी- प्रधानमंत्री
  • मैं चुनाव के दौरान कहता था कि ये चुनाव मैं, मेरी पार्टी नहीं लड़ रही है, ये चुनाव देश की जनता लड़ रही है- प्रधानमंत्री
  • जो हमारे साथ थे हम उनके लिए भी हैं. जो भविष्य में हमारे साथ चलने वाले हैं उनके लिए भी हैं. जो आज साथ हैं उनके लिए भी हैं और जिनका विश्वास जितना है उनके लिए भी हैं- प्रधानमंत्री
  • इस बार देश भागीदार बना है. उसने हमें 2014 में सिर्फ जिताया ही नहीं बल्कि 2019 तक चलाया भी है. हमने सरकार को जितना चलाने का प्रयास किया है उससे ज्यादा सवा सौ करोड़ देशवासियों ने किया है- प्रधानमंत्री
  • इस चुनाव में एक विशेष बात है. आमतौर पर आचार्य विनोबा भावे कहते थे- चुनाव बांट देता है, दूरियां पैदा करता है, दीवार बना देता है लेकिन 2019 के चुनाव ने दीवारों को तोड़ने का काम किया है, दिलों को जोड़ने का काम किया है- प्रधानमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details