पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 फरवरी को बिहार दौरे पर होंगे. यहां पीएम मोदी बेगूसराय में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचेंगे. वहीं, वो कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 3 मार्च को पटना में होने वाली रैली के पहले वो 17 फरवरी को बेगूसराय पहुंच रहे है. इसके लिए उनका कार्यक्रम तय हो गय है. वो यहां बरौनी रिफाइनरी के विस्तारीकरण कार्य और खाद कारखाना से उत्पादन जैसी परियोजना का जायजा लेंगे.
कई योजनाओं का शिलान्यास
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा है कि पीएम मोदी पटना मेट्रो का शिलान्यास करेंगे. वहीं, पीएम मोदी कई और महत्वाकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
ये है कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
- 17 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी 9:30 बजे दिल्ली से पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
- 11:05 बजे पर पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम मोदी.
- 11:10 बजे पटना से बरौनी के लिए रवाना होंगे पीएम.
- 11:50 बजे बरौनी हेलीपेड पर उतरेंगे पीएम मोदी.
- 11:55 बजे हेलीपेड से समारोह स्थल के लिए होगी रवानगी.
- 12 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे पीएम.
- 12:30 बजे संबोधन शुरू करेंगे पीएम.
- 1:15 बजे बरौनी से हजारीबाग के लिए रवाना होंगे पीएम.
- 2:20 बजे हजारीबाग पहुंचेंगे पीएम मोदी.