पटना:एक तरफ लैंड फॉर जॉब स्कैम को लेकर लालू एंड फैमिली की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही, सीबीआई और ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं आरजेडी इसको लेकर केंद्र पर हमलावर है और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया जा रहा है. इन सबके बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए लालू यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने लैंड फॉर जॉब स्कैम को लेकर बड़ा बयान दिया. भले ही पीएम मोदी ने लालू का नाम लेने से परहेज किया हो लेकिन समझदार को इशारा काफी होता है. इस बयान के बाद एक बार फिर से बिहार की राजनीति में उबाल है.
पढ़ें-Land For Job Scam: 'तेजस्वी ने 150 करोड़ का फ्लैट 4 लाख में कैसे खरीदा, यही पूछ रही होगी ED'
पीएम मोदी ने लालू यादव पर साधा निशाना: पीएम मोदी ने लालू पर निशाना तब साधा जब वे राजस्थान को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दे रहे थे. पूरा देश इस मौके पर पीएम को सुन रहा था. वर्चुअली संबोधन में पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया वहीं लालू को बिना नाम लिए जमकर कोसा. अजमेर-दिल्ली कैंट के बीच पीएम मोदी ने आधुनिक ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने लालू यादव पर स्वार्थी होने का आरोप लगाया. उन्होंने रेलवे में नौकरी के बदल जमीन घोटाला को लेकर पूर्व रेलमंत्री रहे लालू यादव पर प्रहार किया.
"रेलवे सामान्य मानव जीवन का बड़ा हिस्सा है. लेकिन ये देश का दुर्भाग्य रहा कि इसे भी राजनीति का अखाड़ा बनाने से परहेज नहीं किया गया. रेलवे की भर्तियों में भी जमकर राजनीति हुई. गरीबों की जमीन छीन ली गई और बदल् में उन्हें रेलवे में नौकरी नहीं बल्कि नौकरी का झांसा दिया गया."-नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
'2014 के बाद रेलवे का बदला स्वरूप': पीएम मोदी ने आगे कहा कि हजारों मानव रहित क्रॉसिंग को यूं ही छोड़ दिया गया था. रेलवे की सुरक्षा से लेकर स्वच्छता सबकुछ ताक पर रख दिया गया था. लेकिन 2014 के बाद बदलाव आना शुरू हुआ, जब देश को स्थिर सरकार मिली. जब राजनीतिक सौदेबाजी का दबाव खत्म हुआ तब कहीं जाकर रेलवे ने विकास करना शुरू किया. आज रेलवे का कायाकल्प हो चुका है.
पीएम ने राजस्थान को दी बड़ी सौगात: राजस्थान की धरती को बुधवार को पहली वंदे भारत ट्रेन मिली. अब दिल्ली कैंट अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस से जयपुर से दिल्ली तक का सफर यात्रियों के लिए बेहद आसान हो गया है. राजस्थान के पर्यटन के लिए भी यह काफी उपयोगी साबित होगी. बीते दो महीने में ये 6वीं वंदे भारत एक्सप्रेस है जिसे पीएम नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
लैंड फॉर जॉब स्कैम क्या है:लालू यादव यूपीए पार्ट वन की मनमोहन सरकार में रेल मंत्री थे, तब गलत तरीके से रेलवे में लोगों की भर्तियां करने का आरोप है. उनपर आरोप है कि रेलवे में नौकरी के बदले उन्होंने लोगों से उनकी जमीन ले ली थी. चार्जशीट के अनुसार लालू परिवार के कई लोगों ने जमीन और फ्लैट कौड़ियों के भाव खरीदे थे.