बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीएम नीतीश कुमार पर भड़के प्रधानमंत्री तो JDU ने खोला चिठ्ठा, नीरज कुमार बोले- 'मोदी जी को लज्जा नहीं है? अपना बयान भूल गए' - Nitish Kumar controversial statement

सीएम नीतीश कुमार का आपत्तिजनक बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भड़क गए. पीएम का रिक्शन आने के बाद जदयू ने भाजपा का चिठ्ठा खोलने का काम किया. जदयू प्रवक्ता ने मीडिया के सामने पीएम के पुराने बयान को याद करते हुए खूब खरी खोटी सुनाई. पढ़ें पूरी खबर.

ेसीएम नीतीश कुमार का आपत्तिजनक बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भड़के
ेसीएम नीतीश कुमार का आपत्तिजनक बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भड़के

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 8, 2023, 6:15 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 6:31 PM IST

जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार

पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश कुमार के बयान को शर्मनाक बताया. पीएम का बयान सामने आने के बाद जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार भड़क गए. उन्होंने मीडिया के सामने भाजपा का चिठ्ठा खोलने का काम किया. नीरज कुमार ने पीएम मोदी के पुराने बयान को याद दिलाते हुए कहा कि उनको शर्म आनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह, कैलाश विजय वर्गीय, दिवगंत विधायक राजकिशोर केसरी तक को नहीं छोड़ा.

जेडीयू ने भाजपा का चिठ्ठा खोलाः नीरज कुमार ने प्रधानमंत्री का 2012 की चुनावी रैली में दिए बयान को मीडिया के सामने लाया. नीरज का कहना है कि सबसे ज्यादा भाजपा ने महिलाओं का अपमान करने का काम किया है, लेकिन वे अपना दिन भूल गए. उन्होंने पीएम मोदी से सवाल करते हुए कहा कि जिस सांसद पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था, उसपर क्यों कार्रवाई नहीं की गई. भाजपा नेता कैलाश विजय वर्गीय ने महिला को शूर्पणखा कहा था, उनपर क्यों कार्रवाई नहीं हुई. राजकिशोर केसरी की बात क्यों भूल गए.

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लज्जा लगती है? 2012 में चुनावी रैली में शशि थरूर की पत्नी को लेकर बयान दिया था. मोदी जी ने कहा था कि वाह क्या गर्लफ्रेंड है. आपने कभी 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड देखी है. भाजपा नेता कैलाश विजय वर्गीय ने कहा था कि खराब कपड़ों में महिला शूर्पणखा दिखती है. इनकों भाजपा ने क्यों सस्पेंड नहीं किया. बृजभूषण शरण सिंह राजनीति के चचेरे भाई हैं. महिला पहलवान ने जब आरोप लगाया तो क्यों कार्रवाई नहीं हुई. मेरा मुंह मत खुलबाइये राजकिशोर केसरी की बात भूल गए."-नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

'पीएम को लज्जा आनी चाहिए': नीरज कुमार ने कहा कि भाजपा के लोगों ने भी लगातार महिलाओं का अपमान किया है. पार्टी वैसे नेताओं को बचाती रही है. खुद प्रधानमंत्री जब भरे मंच से महिलाओं को अपमानित करने वाली बातें करते हैं तो फिर उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह इंडिया गठबंधन को लेकर इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए थी. उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में ऐसा कहने में लज्जा आनी चाहिए थी.

नीतीश कुमार पर भड़के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के गुना में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार के बयान पर आपत्ति जतायी. उन्होंने इस दौरान इंडिया गठबंधन पर भी सवाल खड़े किए. पीएम मोदी ने कहा कि जिस सभा के अंदर माता बहनें मौजूद थी, वहां ऐसी भद्दी भाषा में बात की गई. उनको कोई शर्म नहीं है. उन्होंने कहा कि माता बहनों के सम्मान के लिए जो होगा करेंगे, पीछे नहीं हटेंगे. पीएम के इसी बयान पर जदयू की ओर से तीखी प्रतिक्रिया दी गई.

क्या बोले सीएम नीतीश कुमार? दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहार विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर अपनी बात रखी. इसी दौरान उन्होंने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि शादी के बाद रात में क्या क्या होता है? सीएम नीतीश कुमार ने जिस भाषा और लय में अपनी बात रखी, उसे लिखा नहीं जा सकता है. सीएम के इसी बयान को लेकर विरोध हो रहा है. हालांकि बुधवार को सीएम ने सदन के बाहर और अंदर अपनी बात को लेकर माफी मांग ली है, लेकिन यह विवाद नहीं थम रहा है.

2012 में क्या बोले थे पीएमः हिमाचल प्रदेश के एक चुनावी रैली में नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर को निशाने पर लिया था. उन्होंने शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर को '50 करोड़ की गर्लफ्रेंड' कहा था. इसपर शशि थरूर ने X पर जवाब देते हुए कहा था कि 'प्रेम की कोई कीमत नहीं होती' तो भाजपा नेता उन्हें 'लव गुरु' करार दिया था. नरेंद्र मोदी के इस बयान पर खूब हंगामा हुआ था. हालांकि 17 जनवरी 2014 को सुनंदा पुस्कार की मौत हो गई थी. एक होटल के कमरे से लाश बरामद की गई थी.

बृजभूषण शरण सिंह विवादःउत्तर प्रदेश के कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंहभारतीय कुस्ती महासंघ के अध्यक्ष हैं. इनपर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न और मनमाना करने का आरोप लगाया था. इसको लेकर महीनों जंतर-मंतर पर प्रदर्शन होते रहा. इस आरोप पर जदयू प्रवक्ता ने कहा कि सांसद के खिलाफ भाजपा की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया और न ही प्रधानमंत्री के तरफ से कोई बयान सामने आया था.

कैलाश विजय वर्गीय विवादःकैलाश विजय वर्गीय वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश विधानसभा के सदस्य हैं. अप्रैल 2023 को एक जैन समाज के कार्यक्रम में उन्होंने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने मंच से कहा था कि 'हम महिलाओं को देवी मानते हैं, लेकिन उनमें देवी स्वरूप दिखता ही नहीं है. लड़किया इंतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती है तो शूर्पणखा दिखती है.'

दिवगंत विधायक राजकिशोर:दिवगंत भाजपा विधायक राजकिशोर केसरी की एक महिला ने घर में घुसकर हत्या कर दी थी. पूर्णिया से निवर्तमान विधायक राजकिशोर पर एक लड़की के साथ यौन शोषण का आरोप लगा था. पीड़िता की मां ने थाने में विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. थक हारकर पीड़िता की मां ने बदला लेने के लिए 4 जनवरी 2011 को विधायक की चाकू गोदकर हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें:

बिहार सीएम नीतीश कुमार पर भड़के पीएम मोदी, बोले - कोई शर्म नहीं है उनको, कितने नीचे गिरोगे, दुनिया में देश की बेइज्जती करा रहे

Nitish Kumar : विधानसभा में ये क्या बोल गए नीतीश कुमार, जनसंख्या नियंत्रण पर CM का गजब का ज्ञान

Nitish Kumar Sorry : 'मैं माफी मांगता हूं', महिलाओं पर विवादित बयान को लेकर नीतीश कुमार ने मांगी माफी

Nitish Kumar : 'माफी नहीं.. इस्तीफा दें नीतीश' सदन में विपक्ष का बवाल, विधानसभा अध्यक्ष को दिखाई कुर्सी

Nitish Kumar की बातें सुन रो पड़ीं BJP की महिला नेता, मुख्यमंत्री को सुनाईं खरी-खोटी

'नीतीश कुमार का बयान नारी शक्ति का अपमान', BJP सांसद बोले- सरेआम माफी मांगें CM

Last Updated : Nov 8, 2023, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details