बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दी 'बिहार दिवस' की बधाई - गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट

बिहार की स्थापना के 109 साल होने पर प्रधानमंत्री, देश के गृह मंत्री, बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष सहित कई लोगों ने राज्यवासियों को बधाई दी.

bihar diwas
bihar diwas

By

Published : Mar 22, 2021, 11:53 AM IST

पटनाः बिहार अपने गौरवशाली अतीत और महान संस्कृति के लिए न केवल देशभर में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपनी अलग पहचान रखता है. 22 मार्च 1912 को बंगाल विभाजन के फलस्वरुप बिहार राज्य अस्तित्व में आया. बिहार के 109वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यवासियों को ट्वीट कर बधाई और शुभकामनाएं दी.

पीएम मोदी का ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि, बिहार दिवस की राज्य के सभी निवासियों को ढेरों शुभकामनाएं. गौरवशाली अतीत और समृद्ध संस्कृति के लिए विशेष पहचान रखने वाला यह प्रदेश विकास के नित नए आयाम गढ़ता रहे.

गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट
वहीं देश के गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, बिहार ने अपने ज्ञान और परिश्रम से भारत को हर क्षेत्र में आगे ले जाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आज ‘बिहार दिवस’ के अवसर पर मैं प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं और प्रदेश की निरंतर प्रगति व समृद्धि की कामना करता हूं.

ये भी पढ़ेःराज्यपाल फागू चौहान और CM नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को दी बिहार दिवस की शुभकामनाएं

नहीं किया गया कार्यक्रम का आयोजन
बता दें कि बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी लोगों को बिहार दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. बिहार की स्थापना के 109 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त किया कि बिहार निरंतर प्रगति, समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा. इस बार कोरोना के मद्देनजर बिहार दिवस पर किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details