पटना:आज बिहार मेंपहले चरण के तहत 16 जिलों के 71 सीटों पर मतदान होगा. इसी बीच पीएमनरेंद्र मोदी और कांग्रस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को एक बार फिर से बिहार के चुनावी रण में उतरेंगे. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं, सांसद राहुल गांधी 2 जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी ने आज होने वाली चुनावी जनसभा से पहले ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि एक बार फिर बिहारवासियों के बीच रहूंगा. दरभंगा, मुजफ्फरपुर और राजधानी पटना की रैलियों में उनसे सीधे संवाद करने का मौका मिलेगा. आप सभी इन रैलियों से जरूर जुड़िए.