केंद्रीय मंत्री आरके सिंह पटना : रविवार 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की नीव रखेंगे. अमृत भारत योजना के तहत चयनित स्टेशनों को विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा. इसको लेकर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह बताया कि देश और बिहार के लिए कल का दिन बड़ा दिन है. बिहार के 49 रेलवे स्टेशनों को पुनर्विकास होगा.
ये भी पढ़ें- Akhilesh Prasad Singh: 'कांग्रेस को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.. मंत्रिमंडल हो या बोर्ड-आयोग, मिलेगी उचित भागीदारी'
आरा में रहेंगे आरके सिंह: केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि हम लोग मॉडर्न इंडिया की तरफ बढ़ रहे हैं, 2 से 3 साल में पूरे देश के रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों को सुविधा मिलेगा. जिससे कि रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. कल जब पीएम मोदी 508 स्टेशनों का देशभर में कायाकल्प करने की आधारशिला रख रहे होंगे तब वो खुद आरा स्टेशन पर मौजूद रहेंगे.
''आरा क्षेत्र के लिए रेलवे ने बहुत काम किया है. आरा हमेशा केंद्र रहा है. हमारे क्षेत्र के बहुत लोग झारखंड में बसे हैं उन लोगों को पटना आकर के ट्रेन पकड़ना पड़ता था. लेकिन जो काम रेलवे की तरफ से किया जा रहा है, उसे तमाम लोगों को सुविधा मिल रही है. 2047 से पहले हम लोग विकसित हो जाएंगे.''- आरके सिंह, केंद्रीय मंत्री
'नाम रख लेने से कोई 'इंडिया' नहीं बन जाता': वहीं, आरके सिंह ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इंडिया नाम रखने से इंडिया नहीं बन सकते हैं. नीतीश कुमार का समय समाप्त हो गया है. आरके सिन्हा ने कहा कि अगले चुनाव में नीतीश कुमार को 40 से ज्यादा सीट नहीं मिलेगी, आरजेडी देगी भी नहीं. तेजस्वी यादव तो खुद चार्जशीटेड हैं उनका बाहर रहना ज्यादा दिन तक संभव नहीं है. तेजस्वी यादव जेल गए तो सरकार खत्म हो जाएगी.
जात-पात वाली पार्टी बिहार का दुर्भाग्य : उन्होंने कहा कि बिहार में जात पात के नाम पर चुनाव लड़ने वाले पार्टी को जनता अब समझ गई है. जात पात वाली पार्टी बनती है, बिहार का दुर्भाग्य है. जिसकी भी सरकार बनी लेकिन भ्रष्टाचार रुका नहीं. नीतीश जी बीजेपी के साथ आए थे तो लगा था कि भ्रष्टाचार रुकेगा. लेकिन फिर से नीतीश कुमार ने उन लोगों के साथ जुड़कर बिहार को भ्रष्टाचार में धकेलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि बिजली की मांग करने वाले लोगों पर गोली बरसाई गई, यह उचित नहीं है. बिहार को सबसे अधिक बिजली मुहैया कराई जाती है. इसके बावजूद भी बिहार की स्थिति नीतीश कुमार से संभल नहीं रही है.