पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन और एनडीए की साख दांव पर है. दोनों ओर से नेता जोर- शोर से चुनावी सभा में लगे हुए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी कल बिहार के तीन जिलों में तीन रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
शुक्रवार को पीएम मोदी का बिहार दौरा, 3 जिलों में चुनावी सभा को करंगे संबोधित - बिहार चुनाव
बिहार में पीएम मोदी की तीन रैलियां होगी जो क्रमश: सासाराम, गया और भागलपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत
एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में पीएम मोदी शुक्रवार को तीन जगहों पर रैली करेंगे. सबसे पहले जनसभा सासाराम, गया और भागलपुर में चुनावी रैली करेंगे. इस बार बीजेपी और जेडीयू चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी की तरफ से तमाम नेताओं को चुनाव प्रचार में लगा दिया गया है. केंद्र सरकार के तमाम मंत्री बिहार में कैंप लगाकर जनसमर्थन जुटा रहे हैं.
एक दिन में पीएम मोदी की 3 रैलियां
बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी सासाराम, गया और भागलपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी नेता ने कहा कि पीएम मोदी की रैली के बाद महागठबंधन हवा-हवाई साबित होगी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को बड़े मतों के अंतर से जीत हासिल होगी.