बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राहुल, तेजस्वी, अखिलेश को PM मोदी का पैगाम- लोगों को वोट के लिए करें जागरूक - पीएम मोदी की अपील

पीएम मोदी ने लिखा कि मतदान के लिए बड़ी संख्या का आना हमारे लोकतांत्रिक ढांचे की मजबूती के लिए बहुत अच्छा रहेगा.

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

By

Published : Mar 13, 2019, 11:49 AM IST

पटना/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले मतदान के लिए जागरूक करने की अपील करते हुए कई ट्वीट किए है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में विपक्षी नेताओं के साथ खेल, फिल्म, उद्योग और अन्य हस्तियों को टैग किया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर विपक्षी नेताओं राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव समेत कई अन्य कद्दावर नेताओं को टैग किया. जिसमें उन्होंने मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने की अपील की.

पीएम मोदी ने एक ब्लॉग भी लिखा
पीएम मोदी ने एक ब्लॉग भी लिखा, जिसे उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा- मैं राहुल गांधी, ममता बनर्जी, शरद पवार, मायावती, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और एमके स्टालिन से अपील करता हूं कि लोकसभा चुनावों में लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें. मतदान के लिए बड़ी संख्या का आना हमारे लोकतांत्रिक ढांचे की मजबूती के लिए बहुत अच्छा रहेगा.

'आप सभी...लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें'
प्रधानमंत्री ने कैलाश सत्यार्थी, पूर्व आईपीएस और राज्यपाल किरन बेदी, दक्षिण के मशहूर ऐक्टर मोहनलाल और सुदर्शन पटनायक को भी टैग किया. साथ ही खेल जगत से पीवी सिंधु, योगेश्वर दत्त, सुशील कुमार से भी अपील की. उद्योग जगस से आनंद महिंद्रा, रतन टाटा. इसी के साथ श्री श्री रविशंकर और रामदेव को भी टैग करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, 'आपके जैसे आध्यात्मिक शख्सियत लोगों को प्रभावित करते हैं. मैं आपसे अपील करता हूं कि आप लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें'

जनता से भारी संख्या में वोट करने की अपनी
इससे पहले लोकसभा चुनाव के एलान के साथ ही पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि, 'लोकतंत्र का पर्व यानी चुनाव आ गया है. मैं देशवासियों से अपील करता हूं कि इस बार चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लें. खासकर पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की उम्मीद है. मुझे उम्मीद है कि इस बार चुनाव में ऐतिहासिक भागीदारी होगी.'

पीएम ने जनता से फिर मांगा आशीर्वाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे सभी दलों और चुनाव आयोग को शुभकामना देते हुए लिखा, '2014 में लोगों ने भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और पॉलिसी पैरालिसिस की वजह से यूपीए को नकार दिया था. लोग इससे छुटकारा चाहते थे. पहले जो असंभव लगता था, वह पिछले 5 वर्षों में संभव हुआ है'. पीएम मोदी ने अपनी सरकार की तमाम योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाते हुए लिखा, हमने पिछले 5 वर्षों में मूलभूत जरूरतों को पूरा किया. अब इसे आगे बढ़ाने का समय है और एनडीए को एक बार फिर आपके आशीर्वाद की जरूरत है'.

लोकसभा चुनाव का शंखनाद
आपको बता दें कि चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लग गई है. लोकसभा की 543 सीटों पर कुल 7 चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण में 11 अप्रैल को वोटिंग होगी. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 3 जून को खत्म हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details