बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur Blast: पीएम मोदी ने सीएम नीतीश से फोन पर की बात, घटना पर जताया अफसोस - pm modi express grief over bhagalpur blast

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन पर सीएम नीतीश कुमार (PM Modi Talked To CM Nitish Over Phone) से बात कर भागलपुर में हुए ब्लास्ट मामले की जानकारी ली है. पीएम ने घटना पर अफसोस जाहिर किया है.

PM Modi Talked To CM Nitish over Phone
PM Modi Talked To CM Nitish over Phone

By

Published : Mar 4, 2022, 12:08 PM IST

Updated : Mar 4, 2022, 12:19 PM IST

पटना:बिहार के भागलपुर (Bhagalpur Blast Case) में एक घर के अंदर आधी रात को भीषण विस्फोट हुआ है. इसमें 8 लोगों के मारे जाने (Blast In Bhagalpur Several Died) की खबर है. वहीं दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Express Grief Over Bhagalpur Blast) ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से फोन पर बात की और पूरी घटना की जानकारी ली है. उन्होंने भागलपुर हादसे पर चिंता जाहिर की है.

पढ़ें- भागलपुर में भीषण ब्लास्ट, जमींदोज हुए मकान से अब तक 8 शव बरामद

पीएम ने सीएम से फोन पर की बात:प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए इस घटना पर अफसोस जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि बिहार के भागलपुर में धमाके से हुई जनहानि की खबर पीड़ा देने वाली है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. घटना से जुड़े हालातों पर मुख्यमंत्री @NitishKumar जी से भी बात हुई. प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में लगा हुआ है, और पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही है.

8 लोगों के मारे जाने की खबर: बता दें कि भागलपुर में भीषण विस्फोट (Major Blast in Bhagalpur) हुआ है. रात करीब 11 बजे हुए इस विस्फोट में अभी तक 8 लोगों के मारे जाने और दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है. तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक (Kajvalichak of Tatarpur police station area) में विस्फोट हुआ. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसकी गूंज काफी दूर तक सुनाई पड़ी. एक घर के अंदर हुए भीषण विस्फोट से पूरे शहर में हड़कंप मच गया. पुलिस की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची. जिले के डीएम, एसएसपी और डीआईजी भी घटनास्थल पर पहुंचे. फिलहाल 8 लोगों के शव बरामद होने की सूचना है. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है.

पढ़ें: औरंगाबाद कबाड़ी दुकान में विस्फोट की फॉरेंसिक जांच शुरू, ATS ने भी कई बिंदुओं पर की जांच

लगा जैसे भूकंप आया हो :गुरुवार आधी रात को जब अधिकांश लोग नींद में थे तथा कुछ लोग सोने की तैयारी में थे, अचानक भागलपुर के शहरी इलाके में भीषण विस्फोट हुआ. इसकी आवाज इतनी तेज थी कि लोग डर गये. लोगों को कुछ समझ में नहीं आया कि हुआ क्या है. लोग अलग-अलग बातें करने लगे. कई तरह आशंका व्यक्त कर रहे थे. कुछ लोगों काे लगा कि भूकंप आया है. कई लोग सोशल मीडिया पर भूकंप का जिक्र तक कर बैठे. कुछ लोगों ने लिखा था कि आसमान में धुंआ फैला हुआ है. हालांकि थोड़ी देर बाद ही हकीकत सबके सामने आ गयी.

काफी दूर तक बिखर गया मलबा :यह धमाका जिस बिल्डिंग में हुआ था, वह पूरी तरह से ध्वस्त होकर जमींदोज हो गयी. आस-पास के तीन मकानों की दीवारें भी टूट गयीं. आस-पास के भी कई लोग जख्मी हुए हैं. इस धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई पड़ी. ध्वस्त मकान का मलबा घटनास्थल से करीब काफी दूर बिखर गया था. काफी डरावना नजारा था.

पढ़ें: औरंगाबाद-गया सीमा के जंगल में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, कमांडेंट और हेड कांस्टेबल जख्मी

मलबा हटाने में जुटा प्रशासन :इस धमाके की खबर मिलते ही भारी पुलिस बल साथ कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. एसएसपी बाबू राम भी मौके पर पहुंचे. जेसीबी की मदद से मलवे को हटाने का फौरन शुरू किया गया. मलबे के अंदर दबे शवों को बाहर किया जाने लगा. हालांकि औपचारिक तौर पर यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि कुल कितने लोग इस विस्फोट में हताहत हुए हैं. मौके पर पहुंचे भागलपुर के डीएम सुब्रत सेन इस मामले पर फिलहाल खुलकर कुछ भी कहने से बचते दिखे. उन्होंने 2 मौतों की पुष्टि व 7 जख्मी की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि यह संख्या अभी बढ़ेगी. रेस्क्यू अभियान जारी है. हालांकि अनौपचारिक तौर पर 8 लोगों की मौत होने की सूचना है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : Mar 4, 2022, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details