बिहार

bihar

ETV Bharat / state

निर्भया कांड के दोषियों को फांसी देने पर बोले PM मोदी- 'न्याय हुआ है' - PM modi reacts to the hanging of the culprits of the nirbhaya incident

निर्भया कांड में करीब सवा सात साल के बाद दोषियों को फांसी देने पर देश भर के लोगों ने खुशी जाहिर की है. इसके साथ पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि न्याय हुआ है. महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसका अत्यधिक महत्व है.

पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी

By

Published : Mar 20, 2020, 12:59 PM IST

नई दिल्ली/ पटना:पीएम नरेंद्र मोदी ने निर्भया कांड के सभी दोषियों को फांसी की सजा होने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस फांसी को लेकर कहा कि न्याय हुआ है. महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसका अत्यधिक महत्व है.

इसके साथ ही पीएम ने ट्वीट कर कहा कि हमारी नारी शक्ति ने हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. हमें मिलकर एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना है, जहां महिला सशक्तीकरण पर ध्यान दिया जाए. जहां समानता और अवसर पर जोर हो.

चारों दोषियों को दी गई फांसी
बता दें कि साल 2012 में 16 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में हुए निर्भया कांड में करीब सवा सात साल के बाद इंसाफ हुआ है. तिहाड़ जेल के फांसी घर में शुक्रवार की सुबह ठीक 5.30 बजे निर्भया के चारों दोषियों को फांसी दी गई. निर्भया के चारो दोषियों विनय, अक्षय, मुकेश और पवन गुप्ता को एक साथ फांसी के फंदे पर लटकाया गया और अब इनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details