पू. बर्दवान/पटना:किशनगंज सदर थाने के एसएचओ अश्वनी कुमार को पीट-पीटकर बंगाल में शहीद करने और उनकी मां का चिता का एक साथ जलने का मुद्दा अब बंगाल की राजनीति में भी आ गया है. पीएम मोदी ने इस मुद्दे को उठाते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा.
यह भी पढ़ें: बिहार : शहीद एसएचओ अश्विनी कुमार और उनकी मां की एक साथ उठी अर्थी
'शहीद अश्वनी कुमार बंगाल में फर्ज निभाने आया था'
बर्दवान में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के पूर्णिया जिले के गांव में कल एक मां और एक बेटे की चिता साथ में जलाई गई. बहुत हृदय विदारक दृश्य था. मां की मृत्यु अपने बेटे की हत्या के सदमे से हुई थी. कौन था वीर जवान? वो वीर जवान दो दिन पहले अपने कर्तव्य का पालन करने बंगाल की धरती पर आया था. लेकिन यहां बंगाल में पीट-पीटकर उस पुलिस अफसर की हत्या कर दी गई.
मां बेटे की मौत का सदमा बर्दास्त नहीं कर पायी
पीएम मोदी ने कहा कि मां ने जब अपने वीर जवान बेटे का शव देखा, तो मां ने भी दम तोड़ दिया. पीएम मोदी ने ममता बनर्जी से सवाल पूछा- क्या उस पुलिस अफसर की मां आपके लिए मां नहीं थी? आप इतनी कठोर हैं, इतनी निर्मम हैं, इसका अंदाजा बंगाल की किसी मां को कभी नहीं था.
दरअसल, पश्चिम बंगाल के पंतपाड़ा में ड्यूटी करते हुए किशनगंज सदर थाने के एसएचओ अश्वनी कुमार शहीद हो गए थे. जब उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो यह पीड़ा उनकी बूढ़ी मां बर्दास्त नहीं कर पाई, और बेटे के देहांत के ठीक दो दिन बाद उनकी भी मृत्यु हो गई. दोनों के पार्थिव शरीर को रविवार को मुखाग्नि दी गयी.