पटना : हर चुनाव के अपने मायने होते हैं. सभी पार्टियां इसको अपने नजर से देखती है. मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में बीजेपी को जीत मिली तो पीएम मोदी भविष्य के सपने को भी दिखाने लगे. पीएम मोदी ने बिहार के कुढ़नी उपचुनाव में भाजपा की जीत का जिक्र करते हुए (PM Modi On Kurhani By Election) कहा कि यह प्रदर्शन आने वाले दिनों का स्पष्ट संकेत कर रहा है.
ये भी पढ़ें - Bihar By Election Result: बिहार विधानसभा की कुढ़नी सीट पर BJP की जीत, जेडीयू प्रत्याशी को दी शिकस्त
''बिहार में कुढ़नी उपचुनाव में राजद-जद (यू)-कांग्रेस का महागठबंधन की संयुक्त ताकत के खिलाफ पार्टी की जीत राज्य में आने वाले समय का संकेत है. भाजपा को समर्थन वंशवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों के बढ़ते गुस्से को दर्शाता है. देश के युवा अब भाजपा की विकास वाली राजनीति चाहते हैं. युवाओं का दिल विजन और विकास से ही जीता जा सकता है.'' -नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री
अमित शाह ने जतायी खुशी :पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कुढ़नी की जीत पर खुशी जतायी है. उन्होंने कहा कि बिहार की कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की शानदार विजय (BJP won in Kurhani) पर पार्टी के सारे कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं. इस समर्थन और विश्वास के लिए जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद. दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में गुरुवार को गुजरात में पार्टी की ऐतिहासिक जीत के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने ये प्रतिक्रिया दी.
BJP ने सीएम नीतीश का मांगा इस्तीफा :इधर, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में भाजपा की मिली जीत पर भाजपा में जश्न है. इस बीच भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा हैं. इधर, जदयू ने जनता के हिसाब से चलने की बात कर रही है. भाजपा के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कुढ़नी में भाजपा को मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा है.
''नीतीश कुमार के महागठबंधन ने कुढ़नी में करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाये, सारे हथकंडे अपनाए, फिर भी वहां के मतदाजाओं ने भाजपा की जीत पक्की की. चुनाव में लालू प्रसाद के नाम का भी उपयोग किया गया, उनके किडनी पप्रत्यारोपण का विषय उठाकर भावनात्मक कार्ड खेला गया, मुख्यमंत्री ने भी कई सभाएं की और इस चुनाव को प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाया लेकिन, भाजपा ने जीत हासिल की.'' -सुशील मोदी, पूर्व उपमुख्यमंत्री, बिहार
'कुढ़नी की जनता ने नीतीश मुक्त बिहार की नींव रख दी' :बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरीने कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भरोसा व्यक्त किया है. यह चुनाव परिणाम महागठबंधन के मुंह पर तमाचा है. सम्राट चौधरी ने कहा कि कुढ़नी की जनता ने यह फैसला सुना दिया है कि नीतीश मुक्त बिहार बनेगा. नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के पास वोट बैंक था लेकिन नीतीश और तेजस्वी के पास कोई वोट बैंक नहीं है. 2024 के चुनाव में भी हम बड़े मतों के अंतर से चुनाव जीतेंगे.
8 दलों को हराकर BJP विजय हुई है :इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि इस जीत से साबित हो गया कि महागठबंधन की बात सिर्फ ढकोसला है. उन्होंने कहा कि कुढ़नी की जीत ने यह भी साबित किया कि पीएम के साथ बिहार की जनता है. उन्होंने कहा कि यह जीत इसलिए भी बड़ी है कि कुढ़नी में सात दलों के महागठबंधन और एक दल, जो नीतीश जी के गुलामी में हमारा वोट काटने में लगा था आठ दलों को पराजित करके भाजपा ने जीत हासिल की है.
हमें बहुत कुछ सीखने की जरूरत- JDU :वहीं, जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने अपने ट्वीट में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता की कुछ पंक्तियों के साथ अपने ट्वीट में लिखा, कुढ़नी के परिणाम से हमें बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. पहली सीख- जनता हमारे हिसाब से नहीं बल्कि हमें जनता के हिसाब से चलना पड़ेगा.
किसको मिला कितना वोट :भाजपा प्रत्याशी ने कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को 3632 मतों से हरा दिया. भाजपा के उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता को 76648 तो जदयू प्रत्याशी को 73016 वोट मिले. तीसरे नंबर पर मुकेश सहनी की पार्टी VIP के उम्मीदवार रहे. इनके प्रत्याशी नीलाभ कुमार को 9988 वोट मिले. वहीं एआईएमआइएम उम्मीदवार मो. गुलाम मुर्तुजा को 3026 वोट मिले. जबकि 4448 वोटरों ने नोटा का बटन दबाया.
राउंडवार गिनती का लेखा-जोखा :23 राउंड की गिनती में लगातर उतार-चढ़ाव देखने को मिला. पहले चार राउंड में भाजपा आगे रही. पांचवे राउंड में जदयू को बढ़त मिली. यह बढ़त कायम नहीं रह सकी. भाजपा ने छठे राउंड में फिर बढ़त बना ली. यह बढ़त आठवें राउंड तक कायम रही. आठवें राउंड की समाप्ति के बाद भाजपा 2553 वोट की बढ़त बना ली थी. नौवें राउंड में फिर बाजी पलटी. जदयू ने भाजपा पर बढ़त बनाई. यह बढ़त 18 वें राउंड तक कायम रही. 18 वें राउंड की मतगणना के बाद जेडीयू प्रत्याशी 2477 वोट से आगे हो गये. 19वें राउंड में BJP 56 वोट से आगे हुई. इसके बाद बीजेपी ने बढ़त बनाये रखी. आखिरकार 3632 मतों से विजयी घोषित किये गये.