बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने फिर दोहराया 'दवाई भी, कड़ाई भी' का मंत्र, बैठक में CM नीतीश भी हुए शामिल - PM Modi meeting with Chief Ministers

पीएम मोदी ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि एक बार फिर टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर जोर देने की जरूरत है. महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, जैसे राज्यों में बढ़ रहे मामलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता व्यक्त की है.

pp
pp

By

Published : Mar 17, 2021, 8:07 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 8:26 PM IST

पटना/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश में बढ़ते कोरोनावायरस और जारी वैक्सीनेशन अभियान के बीच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे. पीएम मोदी ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस महामारी की उभरती हुई दूसरी पीक पर तुरंत लगाम लगाने की जरूरत है.

बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि कोरोना को लेकर बिहार सरकार पूरी तरह गंभीर है. लेकिन यहां स्कूल-कॉलेज बंद नहीं होंगे. होली के कार्यक्रमों पर जरूर सरकार ने रोक लगाने का फैसला किया है.

दरअसल, राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर जांच की रफ्तार तेज कर दी ही. बिहार के सभी जिलों में स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट पर रखा गया है और नए नियमों के तहत बिना मास्क के अस्पतालों में प्रवेश नहीं मिलेगा.

सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करते पीएम मोदी

बता दें कि कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर बाहर से आने वाले लोगों पर भी निगरानी रखी जा रही है. महाराष्ट्र और पंजाब से आने वाले विमान के यात्रियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया जाएगा. इस जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम एयरपोर्ट पर ही जांच के लिए तैनात रहेगी. अगर किसी यात्री के पास कोरोना निगेटिव होने का प्रमाण पत्र है तो उसके साथ जांच की बाध्यता नहीं होगी.

इससे पहले, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों को अहम संदेश दिया और कहा कि छोटे शहरों में कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकना जरूरी है. इसके लिए छोटे शहरों में टेस्टिंग बढ़ाना होगा.

उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को एक साल से ज्यादा हो रहा है. भारत के लोगों ने कोरोना का जिस प्रकार सामना हो रहा है, उसे लोग उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करते हैं. आज देश में 96 प्रतिशत से ज्यादा मामले रिकवर हो चुके हैं. मृत्यु दर में भी भारत सबसे कम दर वाले देशों में है.

बैठक में सीएम नीतीश के साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी रहे मौजूद

पीएम मोदी ने राज्यों को दिए ये पांच मंत्र:

1. 'दवाई भी और कड़ाई भी' का पालन करना होगा.

2. RT-PCR टेस्टिंग को बढ़ाना ही होगा.

3. माइक्रो-कंटेनमेंट जोन बनाने पर जोर दिया जाए.

4. वैक्सीन लगाने वाले केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए, सरकारी-प्राइवेट किसी में भी वैक्सीन लगाने की सुविधा हो.

5. वैक्सीन की एक्सपाइरी डेट का भी ध्यान रखना होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'अगर हम महामारी को नहीं रोकते हैं, तो यह एक राष्ट्रीय प्रकोप जैसी स्थिति पैदा कर सकती है. हमें जल्द से जल्द कोरोना वायरस की दूसरी लहर को रोकना चाहिए. इसके लिए हमें तेजी से निर्णायक कदम उठाने की जरूरत है.'

उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. देश के 70 जिलों में ये वृद्धि 150 प्रतिशत से ज्यादा है. हमें कोरोना की इस उभरती हुई 'सेकंड पीक' को तुरंत रोकना होगा. इसके लिए हमें तेज और कड़े कदम उठाने होंगे.

पीएम मोदी की बैठक में पटना से सीएम नीतीश कुमार और अन्य हुए शामिल

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में हम आज जहां तक पहुंचे हैं, उससे आया आत्मविश्वास, लापरवाही में नहीं बदलना चाहिए. हमें जनता को पैनिक मोड में भी नहीं लाना है और परेशानी से मुक्ति भी दिलानी है. हमें पहल करनी होगी और लोगों को इन समस्याओं से मुक्त करना होगा. हमें अपने प्रयासों में अपने अनुभवों का उपयोग करना होगा.

ये भी पढ़ेंःबिहार में अब कोरोना का कोवैक्सीन का ही लगेगा टीका, कोविशिल्ड बंद

पीएम मोदी ने कहा कि टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट को लेकर भी हमें उतनी ही गंभीरता की जरूरत है जैसे कि हम पिछले एक साल से करते आ रहे हैं. हर संक्रमित व्यक्ति के कॉन्टैक्ट को कम से कम समय में ट्रैक करना और RT-PCR टेस्ट रेट 70 प्रतिशत से ऊपर रखना बहुत अहम है.

Last Updated : Mar 17, 2021, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details