पटना: डिस्कवरी चैनल के मशहूर कार्यक्रम मैन vs वाइल्ड में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर आएंगे. इसको लेकर देश भर में उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत के हरे भरे जंगलों में, मातृ प्रकृति की गोद में पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन (Climate Change) पर प्रकाश डालने का इससे बेहतर रास्ता क्या हो सकता है. आज रात 9 बजे इससे जुड़ें.
वेलकम टू इंडिया-पीएम मोदी रिलीज हुआ था शानदार ट्रेलर
इस मेगा शो का ट्रेलर शानदार तरीके से रिलीज किया गया था. वर्ल्ड टाइगर डे के मौके पर रिलीज हुए ट्रेलर में पीएम मोदी गाड़ी से उतरते ही बेयर ग्रिल्स से मिलते हैं और कहते हैं 'वेलकम टू इंडिया'.
'यू आर मोस्ट सपोर्टिंग मैन इन इंडिया' इसके बाद दोनों जंगलों में झाड़ियों के बीच पैदल चलते हुए, नाव में नदी पार करते और जंगली रास्तों से चलते दिखाई दे रहे हैं.
प्राकृतिक चीजों का निरीक्षण करते पीएम और ग्रील्स 'मोस्ट सपोर्टिंग मैन इन इंडिया'
वीडियो में पीएम मोदी को जैकेट पहनाते हुए बेयर ग्रेल्स कहते हैं, 'यू आर मोस्ट सपोर्टिंग मैन इन इंडिया'. प्रधानमंत्री मोदी और बेयर ग्रिल्स दोनों ही एक नाव पर बैठे भी दिख रहे हैं. वीडियो में दोनों को हंसी मजाक करते हुए भी देखा जा सकता है.
उत्तराखंड में शूट हुआ है शो
डिस्कवरी चैनल पर आ रहे मैन वर्सेस वाइल्ड के एपिसोड में पीएम मोदी बेयर ग्रिल्स उत्तराखंड के सबसे पुराने नेशनल पार्क 'जिम कार्बेट नेशनल पार्क में एडवेंचर्स से खेलते नजर आएंगे.
बता दें कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले भी दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं.
इस एपिसोड का प्रीमियर टीवी पर 12 अगस्त को भारतीय समय के अनुसार रात 9 बजे होगा और इसे दुनिया भर के 180 से अधिक देशों में डिस्कवरी नेटवर्क के चैनलों पर दिखाया जाएगा.
पीएम का ख्याल रखते ग्रील्स